Cm flying team raid: उकलाना में चार गोदामों पर छापा मारकर खाद का अवैध स्टॉक पकड़ा, एक पर केस

हरियाणा के हिसार के उकलाना में सीएम फ्लाइंग ने छापा मारकर खाद के अवैध स्टॉक को पकड़ा है। कालाबाजारी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। एक दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज व 4 को नोटिस जारी किया गया है।

Updated On 2025-07-17 20:43:00 IST

उकलाना की नई अनाज मंडी में खाद विक्रेताओं के गोदाम में जांच करती सीएम फ्लाइंग टीम। 

Cm flying team raid : हिसार की उकलाना नई अनाज मंडी में गुरुवार को सीएम फ्लाइंग टीम ने खाद विक्रेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। इस दौरान टीम ने भारी मात्रा में डीएपी और यूरिया खाद बरामद की। मौके पर ही किसानों की लाइन लगवाकर खाद का वितरण करवाया गया, जिससे किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं, रेड की सूचना मिलते ही कई खाद विक्रेता अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए। टीम ने एक फर्म पर अवैध रूप से डीएपी का 760 बैग का स्टॉक मिलने पर केस दर्ज करवाया है और 4 दुकानदारों को अवैध रूप से खाद को गोदाम में रखने पर नोटिस जारी किया गया है। अगर शुक्रवार तक रिकॉर्ड पेश नहीं कर पाए तो आगामी कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई सीएम फ्लाइंग टीम की इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में की गई। उनके साथ कृषि विभाग के एसडीओ डॉ. अजीत सिंह, एसएमएस डॉ. महिपाल, एडीओ डॉ. सचिन अहलावत, डॉ. बलराज सिंह, एसआई जितेंद्र, एएसई सुरेंद्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ब्लैक मार्केटिंग की शिकायत पर हुई कार्रवाई

सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि उकलाना क्षेत्र में कुछ खाद विक्रेता किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करवा रहे और ब्लैक मार्केटिंग में लिप्त हैं। इस शिकायत के आधार पर कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से लगभग 10 खाद विक्रेताओं की दुकानों और गोदामों पर छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान कुछ गोदामों में बिना अनुमति के डीएपी व यूरिया खाद स्टॉक पाया गया। वैध रिकॉर्ड वाले डीएपी व यूरिया खाद को किसानों को मौके पर ही बांटा गया, जबकि अवैध स्टॉक रखने वाले विक्रेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

अवैध स्टॉक मिलने पर एफआईआर दर्ज

सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि गुरुवार को उकलाना में 4 गोदाम पर यूरिया व डीएपी खाद बरामद हुई है। जिसमें एमके एग्रीकल्चर के पास 56 यूरिया, 73 डीएपी बैग। मूलचंद दिनेश कुमार के गोदाम में 200 यूरिया, अभिषेक ट्रेनिंग कंपनी के गोदाम में 10 यूरिया तथा थाकन स्टोर पर 100 बैग खाद बरामद हुए हैं। जिस पर इन चारों को अवैध रूप से गोदाम पर खाद रखने पर शुक्रवार सुबह 10 तक जवाब देने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उकलाना में बिजली घर के पास बने गोदाम पर छापेमारी की। जहां पर ओमप्रकाश कैलाश नामक फर्म का 760 डीएपी बैग बरामद हुए। जांच करने पर दुकानदार इसका कोई रिकॉर्ड नहीं पेश कर पाया। इसके बाद कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा दुकानदार के खिलाफ अवैध रूप से डीएपी का स्टॉक रखने पर उकलाना थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

सहकारी समिति पर भी पहुंची टीम

सीएम फ्लाइंग टीम की इंचार्ज सुनैना ने बताया कि सहकारी समिति की दुकान पर खाद वितरण में गड़बड़ी की शिकायत भी मिली थी। टीम ने तुरंत वहां पहुंचकर अधिकारियों से बातचीत की और खाद का वितरण सुनिश्चित करवाया। खाद वितरण के दौरान किसानों में खुशी की लहर देखी गई। किसानों ने कहा कि यदि इसी तरह से प्रशासनिक अधिकारी समय-समय पर जांच करते रहें तो खाद की किल्लत और ब्लैक मार्केटिंग जैसी समस्याओं से राहत मिल सकती है। उन्होंने सीएम फ्लाइंग टीम के इस कदम की सराहना की और उम्मीद जताई कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।

Tags:    

Similar News