Heritage Site Restoration in Haryana: हरियाणा के 20 पर्यटन व संरक्षित केंद्रों को 95 करोड़ से सहेजेंगे, देखें लिस्ट

हरियाणा के 20 राज्य संरक्षित स्मारकों व पर्यटन केंद्रों की जल्द ही काया निखरेगी। इसके लिए सरकार ने 95 करोड़ रुपये की योजना बनाई है। जानें किस जिले में कौन सी विरासत को सहेजा जाएगा।

Updated On 2025-09-17 08:00:00 IST

नारनौल की बीरबल का छत्ता विरासत का 2 करोड़ 55 लाख रुपये से होगा जीर्णोद्धार।

Heritage Site Restoration in Haryana : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से प्रारंभ हो रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत विरासत व पर्यटन विभाग 20 राज्य संरक्षित स्मारकों के संरक्षण व संवर्धन पर 95 करोड़ 17 लाख रुपये खर्च करेगा। इसकी शुरुआत 18 सितंबर को पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा बावड़ियों, मकबरों व महलों के शहर नारनौल से करने जा रहे हैं। प्रदेश के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी राशि स्मारकों के संरक्षण, संवर्धन व सौंदर्यीकरण पर खर्च की जा रही है।

18 से पर्यटन केंद्रों पर होंगी प्रतियोगिताएं

विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि विरासत व पर्यटन विभाग 18 सितंबर को सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के साथ मिलकर ऐतिहासिक स्मारकों व टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरुआत करेगा। अभियान की शुरुआत रविवार को चोर गुंबद, नारनौल से महेंद्रगढ़ जिला के 9 राज्य संरक्षित स्थलों व सात अन्य जिलों के 11 संरक्षित स्थलों के जीर्णोद्धार कार्य से होगी। इसी दिन प्रदेश के 75 स्मारकों पर पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, जिसमें स्कूल, कालेज के युवा जूनियर, सीनियर श्रेणी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। 33 स्मारकों व 42 टूरिस्ट काम्प्लेक्सों की विशेष सफाई का अभियान भी रविवार से शुरू होगा।

नारनौल में खर्च होंगे 47 करोड़

पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि नारनौल में शोभा सागर के जीर्णोद्धार पर 7 करोड़ 43 लाख 53 हजार रुपये, मिर्जा अलीजान की बावली के जीर्णोद्धार पर 5 करोड़ 35 लाख 21 हजार रुपये, मुकुंदपुरा बावली के जीर्णोद्धार पर 6 करोड़ 96 लाख 13 हजार रुपये, पीर तुर्कमान के जीर्णोद्धार पर 3 करोड़ 34 लाख 72 हजार रुपये, टिपोलिया गेट के जीर्णोद्धार पर 3 करोड़ 68 लाख 47 हजार रुपये, बीरबल का छत्ता के जीर्णोद्धार पर 2 करोड़ 55 लाख 58 हजार रुपये, बावली पॉलिटेक्निक के जीर्णोद्धार पर 7 करोड़ 54 लाख 63 हजार रुपये व महेंद्रगढ़ के किला इस्लामपुरा के जीर्णोद्धार पर 8 करोड़ 99 लाख 50 हजार रुपये व चोर गुंबद नारनौल के जीर्णोद्धार पर 1 करोड़ 20 लाख 24 हजार रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

7 जिलों में खर्च होंगे 48 करोड़ रुपये

कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि कैथल के भाई की बावली के जीर्णोद्धार पर 4 करोड़ 46 लाख 46 हजार रुपये, जींद के किला जफरगढ़ के जीर्णोद्धार पर 5 करोड़ 52 लाख 72 हजार रुपये व सफीदों किला के जीर्णोद्धार पर 6 करोड़ 78 लाख 35 हजार रुपये, भिवानी के लोहारू किला के जीर्णोद्धार पर 5 करोड़ 43 लाख 6 हजार रुपये, गुरुग्राम के सोहना में लाल गुंबद के जीर्णोद्धार पर 6 करोड़ 77 लाख 66 हजार रुपये व बादशाहपुर बावली के जीर्णोद्धार पर 4 करोड़ 25 लाख 56 हजार, फरीदाबाद के रानी की छतरी के जीर्णोद्धार पर 1 करोड़ 32 लाख 53 हजार, नूंह के देहरा मंदिर के जीर्णोद्धार पर 5 करोड़ 32 लाख 30 हजार व तावडू के गुंबद परिसर के जीर्णोद्धार पर 1 करोड़ 50 लाख, फर्रुखनगर के शीश महल के जीर्णोद्धार पर 4 करोड़ 54 लाख 30 हजार, पलवल के मानपुर स्थित ऐतिहासिक केसुरिया खेड़ा के जीर्णोद्धार पर 2 करोड़ 16 लाख 81 हजार रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
Tags:    

Similar News