Anjali Raghav: पवन सिंह मंच पर छूने लगे अंजलि राघव की कमर, रोते हुए एक्ट्रेस ने छोड़ी इंडस्ट्री, Video Viral

Anjali Raghav: हरियाणवी एक्ट्रेस ने पवन सिंह की आलोचना करते हुए उनकी हरकत की निंदा की। साथ ही हरियाणवी इंडस्ट्री में काम न करने का फैसला लिया है।

Updated On 2025-08-30 17:43:00 IST

अंजलि राघव ने पवन सिंह की हरकत की निंदा की। 

Anjali Raghav: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें देखा जा सकता है कि पवन सिंह हरियाणवी अंजलि एक्ट्रेस राघव की कमर पर हाथ फेर रहे हैं। ये हरकत लखनऊ में हुई, जहां पवन सिंह और अंजलि राघव हाल ही में रिलीज हुए गाने 'सैंया सेवा करे' का प्रमोशन करने गए थे। इस वीडियो पर यूजर्स ने पवन सिंह की काफी आलोचना की। वहीं हरियाणवी गानों में अपनी छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस अंजलि राघव ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पवन सिंह की अश्लील हरकत की निंदा की और कहा कि अब वे इस इंडस्ट्री में आगे काम नहीं करेंगी। अंजलि ने कहा कि वे अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी।

बता दें कि अंजलि राघव ने शनिवार को एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने मंच पर बिना सहमति के हाथ लगाने पर पवन सिंह की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से वे काफी परेशान हैं। लोग उन्हें मैसेज कर रहे हैं कि जो हादसा हुआ, उस पर उन्होंने कुछ क्यों नहीं बोला? कोई एक्शन क्यों नहीं लिया या थप्पड़ क्यों नहीं मारा? वहीं कुछ लोग उन पर मीम्स और उनका मजाक बना रहे हैं कि ये तो हंस रही है और मजे ले रही है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, 'पब्लिक में कोई मुझे टच करेगा, तो क्या मुझे अच्छा लगेगा?

उन्होंने बताया कि जब वे लखनऊ में मंच पर जनता को संबोधित कर रही थीं, तो पवन सिंह ने उनकी कमर की तरफ इशारा किया। उन्होंने कहा कि वहां कुछ लगा हुआ है। उन्हें लगा कि उनकी नई साड़ी या ब्लाउज का टैग लटका हुआ हो सकता है। उन्होंने ये समझकर हंस दिया कि बाद में इसे ठीक कर लेंगी। उन्होंने सोचा था कि वो इस मामले को मंच के पीछे से सुलझा लेंगी लेकिन पवन सिंह रील बनाने के बाद वहां से चले गए। अगले दिन जब वीडियो वायरल हुई, तब एहसास हुआ कि ये मामला गंभीर है।

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे सच में लगा था कि कुछ है इसलिए मैंनें मंच से उतरकर अपनी टीम से पूछा तो उन्होंने कहा कि वहां कुछ भी नहीं लगा है। मुझे काफी बुरा लगा, रोना आया और गुस्सा भी आया लेकिन मुझे ये समझ में नहीं आया कि क्या किया जाए?'

अंजलि राघव ने बताया कि उन्हें सलाह दी गई थी कि वे पवन सिंह के खिलाफ कोई भी पोस्ट न लिखें, क्योंकि पवन सिंह की पीआर टीम बहुत बड़ी है और वो अपने हिसाब से बात को मोड़ सकते हैं और इससे मामला बढ़ सकता है। अंजलि राघव ने सोचा कि इस मामले में शांत रहना ठीक है और दो-चार दिनों में मामला शांत हो जाएगा, लेकिन ये मामला बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी। वे अपने परिवार, अपने हरियाणा में खुश हैं। 

Tags:    

Similar News