रोहतक के पार्षद की अनोखी पहल: गांव से घोड़े पर सवार होकर रोहतक मीटिंग में पहुंचा
एक पार्षद ने गांव से रोहतक तक मीटिंग में आने के लिए चुनाव में ग्रामीणों से गिफ्ट में मिले घोड़े की सवारी कर जीवों(विशेषकर घोड़ों) को बचाने का संदेश दे संदेश दिया।
पार्षद जयदेव : घोड़े पर सवारी और विकास भवन में मीटिंग में जाते हुए।
हरियाणा में रोहतक के गांव कबूलपुर निवासी जिला परिषद के वार्ड 10 से पार्षद जयदेव डागर सोमवार को विशेष रंग में नजर आए। ग्रामीणों को जीव विशेषकर घोड़ों की नस्लों को बचाने का संदेश देने के लिए अपनी गाड़ी छोड़ घोड़े पर सवार होकर रोहतक के विकास भवन में होने वाली बैठक में शामिल होने पहुंचे। पार्षद को घोड़े पर सवार होकर आता देख विकास भवन में मौजूद सभी अधिकारी व पार्षद हैरान रह गए। जयदेव को चुनाव के दौरान रिटोली के ग्रामीणों ने जयदेव का यह घोड़ा गिफ्ट में मिला था। जिसके बाद उन्होंने इसका नाम श्याम करण रख लिया। न केवल जिला परिषद बल्कि हर मंच पर मैं जीवों को बचाने की अपनी मांग को उठाता रहूंगा।
घोड़े की प्रजाति बचाना जरूरी
पार्षद जयदेव ने कहा कि वह गांव कबूलपुर से रोहतक घोड़े पर आए हैं और घोड़े पर ही वापस गांव जाएंगे। ऐसा करने के पीछे मेरा मकसद जीवों विशेषकर घोड़े की प्रजाति को बचाने का संदेश देना था। चुनाव के समय रिटोली के ग्रामीणों की तरफ से उनके बड़े भाई राहुल देव को गिफ्ट में दिया था। उनका उद्देश्य है कि धरती पर रहने वाले सभी जीव जंतुओं से सभी प्रेम करें और उन्हें बचाने के लिए आगे आए। कभी राजे-महाराजों के महलों से लेकर गांव में रूतबे का प्रतीक माने जाने वाले घोड़े की प्रजापति देश में लुप्त होने के कगार पर है। जिस देश में दो दशक पहले करोड़ों में होने वाली घोड़ों की आबादी अब घटकर लाखों में सिमट चुकी है।
प्रकृति प्रेम समय की मांग
जयदेव डागर ने कहा कि वह प्रकृति से प्रेम करने व प्रदूषण को कम करने की मांग न केवल मीटिंग, बल्कि समय समय पर हर मंच पर उठता रहेगा। जीव रक्षा के लिए प्रस्ताव पास करवाने का भी प्रयास किया जाएगा, ताकि लुप्त हो रही प्रजातियों को बचाया जा सके। मानसून के सीजन में टीम के साथ पौधरोपण करने का निर्णय लिया था तथा टीम ने इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में करीब पांच हजार पौधे लगाए। जिसका मकसद लगातार बढ़ते जा रहे प्रदूषण को कम करना था। यदि लोग स्वेच्छा से पौधरोपण व जीवों को बचाने की पहल से ही बेहतर परिणाम मिल सकते हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।