रोहतक में बड़ा हादसा: स्कूल से लौट रही स्कूटी सवार मां-बेटी को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत
केंद्रीय विद्यालय की 7वीं की छात्रा परी व उसकी मां की महम बाइपास पर सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे के समय रिटायर्ड फौजी पति रविंद्र बेटे के साथ कार में पीछे पीछे चल रहा था।
महम में हादसे के बाद ट्रक के नीचे फंसी स्कूटी व मौके पर मौजूद पुलिस व परिजन।
रोहतक में बड़ा हादसा : हरियाणा में रोहतक के महम बाइपास पर शनिवार दोपहर ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार निवासी मां बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। मां स्कूटी पर सवार होकर अपनी केंद्रीय विद्यालय में सातवीं कक्षा की छात्रा 12 वर्षीय बेटी परी को लेने स्कूल गई थी। वापसी में जब स्कूटी महम बाइपास पर पहुंची तो ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी तथा ट्रक के नीचे आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद डीएसपी ऋषभ सोढी व एसएचओ सुभाष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा पहचान के बाद शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचा। शवों का पोस्टमार्टम रविवार को होगा। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
खरीददारी के बाद बेटी के साथ निकली थी सुनीता
बताया जाता है कि गांव मित्ताथल निवासी रविंद्र फौजी शनिवार को परिवार के साथ रोहतक आया था। सैनिक स्कूल में सातवीं कक्षा की छात्रा अपनी 12 वर्षीय बेटे को लेने के बाद सभी खरीददारी के लिए बाजार चले गए। बाजार से खरीददारी करने के बाद सुनीता बेटी परी को स्कूटी पर बिठाकर गांव के लिए निकली। जबकि रविंद्र फौजी अपने आठ वर्षीय बेटे के साथ कार में सवार होकर रोहतक के लिए निकला। जब सुनीता महम बाइपास पर पहुंची तो स्कूटी को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी ट्रक के नीचे फंस गई। हादसे में स्कूटी सवार मां बेटी की कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई।
क्षत विक्षत मिला बेटी व पत्नी का शव
रिटायर्ड फौजी रविंद्र ने बताया कि रोहतक से खरीददारी के बाद वह अपने बेटे के साथ कार से गांव आ रहा था। सुनीता बेटी परी के साथ स्कूटी पर उनके आगे थी। जबकि हम कार में उनके पीछे थे। जब हम घटना स्थल पर पहुंचे तो स्कूटी ट्रक में फंसी हुई थी। पत्नी सुनीता व बेटी परी का शव सड़क पर क्षत विक्षत पड़े थे। सड़क हादसे में बेटी व पत्नी को एक साथ खोने का दर्द फौजी रविंद्र व उनका आठ वर्षीय बेटा शायद ही कभी भूल पाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।