नूंह पुलिस की कामयाबी: 50 हजार का फरार इनामी आरोपी पूर्व सरपंच हन्ना गिरफ्तार
भ्रष्टाचार के मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी आरोपी पूर्व सरपंच हन्ना गिरफ्तार, दो 50-50 हजार के इनामी आरोपी अभी भी फरार। बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इनामी आरोपी हनीफ उर्फ हन्नी का फाइल फोटो।
नूंह पुलिस की कामयाबी : हरियाणा में नूंह के बसई मेव के पूर्व सरपंच हनीफ उर्फ हन्ना को नूंह पुलिस की सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी केस दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था। आरोपी को फरारी को देखते हुए पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था। जांच टीम आरोपी को बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास करेंगी, ताकि आरोपी से पूछताछ कर भ्रष्टाचार से जुड़ी अन्य जानकारी जुटाई जा सके। आरोपी के खिलाफ 16 जून 2025 को गुरुग्राम में भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया गया था। तभी से आरोपी लगातार पुलिस को चमका देते हुए फरार चल रहा था। इस मामले में 50-50 हजार रुपये के दो इनामी बदमाश शौकत व शाबिर अभी भी फरार चल रहे हैं।
ठेकेदारों व खनन मालिकों से सांठगांठ के आरोप
गांव के तत्कालीन सरपंच हनीफ उर्फ हन्ना ने गांव बसई मेव से राजस्थान के गांव नांगल व छपरा तक दो अवैध रास्तों निर्माण करवाने के लिए ईआरसीसी ठेकेदारों व खनन/क्रैशर मालिकों से सांठगांठ कर मोटी वसूली करने के आरोप है। आरोपी ने जिसका उपयोग चकबंदी विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को रिश्वत देकर अवैध रास्तों को मंजूरी दिलाने के लिए किया गया। जिससे खनन माफियाओं को अधिक लाभ पहुंचाया जा सके। राज्य सतर्कता ब्यूरो पहले ही बिजेन्द्र राणा, तत्कालीन जिला राजस्व अधिकारी नूंह (अतिरिक्त चार्ज), शेर मोहम्मद , मोहम्मद लतीफ और सकुल निवासी बसई मेव, सहित चकबंदी विभाग के तीन अन्य अधिकारियों को गिरफ्तार कर चुका है।
इन धाराओं में दर्ज किया था केस
राज्य सतर्कता ब्यूरों ने आरोपियों के खिलाफ गुरुग्राम में धारा धारा 201, 318(2), 316(2), 61, 270, 329(3), 303 बी.एन.एस., के साथ-साथ अवैध खनन, प्रदूषण इत्यादि के तहत केस दर्ज किया था। मामले में फरार चल रहे 50-50 हजार के तीन आरोपियों हनीफ उर्फ हन्ना, शाबिर व शौकत शामिल थे। जिनमें से पूर्व सरपंच हनीफ को गिरफ्तार कर लिया है तथा शौकत व शाबिर की तलाश अभी जारी है। पुलिस इस मामले में राजस्व अधिकारी बिजेंद्र राणा सहित तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।