झौटा फ्लाइंग व सवारियों में भिड़ंत: कुत्ते की टिकट पर बस में हंगामा, आमने-सामने फ्लाइंग व परिचालक

फ्लाइंट टीम बोली, अपनी खामी छुपाने के लिए परिचालक ने यात्रियों को भड़काया, परिचालक का कागज फाड़ने का आरोप। अब विभाग के पाले में गेंद

Updated On 2025-10-12 20:26:00 IST

फतेहाबाद में चेकिंग के लिए रोकी गई रोडवेज बस व चेकिंग के दौरान बहस करते परिचालक व  फ्लाइंग टीम।  

झोटा फ्लाइंग व सवारियों में भिड़ंत : हरियाणा के फतेहाबाद में बस कुत्ते की टिकट को लेकर हुए विवाद में झौटा फ्लाइंग टीम व यात्रियों में विवाद हो गया। बस में सवार यात्रियों के विरोध को देखते हुए फ्लाइंग टीम वापस लौट गई। जिसके बाद फ्लाइंग टीम व परिचालक ने एक दूसरे पर आरोप लगाकर खुद को पाक साफ बताने का प्रयास किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने भी लिखित शिकायत देने की बात कहकर खुद को मामले से अलग करने का प्रयास किया। 22 दिन पहले एक यात्री को टिकट न देने का वीडियो वायरल होने के बाद सस्पेंड हुआ परिचालक 10 दिन पहले ही बहाल हुआ था। कुत्ते की टिकट को लेकर बीच सड़क पर बस में हुआ यह विवाद दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।

भट्टू से फतेहाबाद आ रही थी रोडवेज बस

रविवार को फतेहाबाद डिपो की बस भट्टू से फतेहाबाद आ रही थी। पहले से मिनी बाइपास पर चेकिंग कर रही झौटा फ्लाइंग ने वहां पहुंचते ही बस को रूकवा लिया। बस में एक परिवार के साथ कुत्ता भी सफर कर रहा था। जब टीम ने कुत्ते की टिकट मांगी तो परिवार टिकट नहीं दिखा पाया। नियमानुसार बस में कुत्ता ले जाने पर डबल टिकट कटवानी पड़ती है। टीम के सवाल पर परिचालक कमलदीप भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया और टिकट बनाने की बात कही। इसी दौरान फ्लाइंग व परिचालक के बीच विवाद बढ़ा तो बस में सवार यात्री भी कुत्ता लेकर चल रहे परिवार व परिचालक के साथ खड़े गए तथा फलाइंग टीम के सदस्यों से ही आईडी कार्ड दिखाने की मांग कर डाली। जिससे हंगामा बढ़ गया और फ्लाइंग बीच में ही चली गई।

जबरदस्ती बना दी रिपोर्ट

परिचालक कमलजीत ने कहा कि उसने बस में सवार सभी यात्रियों की टिकट काटी हुई थी। मिनी बाइपास पर फ्लाइंग ने चेकिंग के लिए बस रूकवाई व बस में चढ़कर सवारी गिननी शुरू कर दी। सभी सवारियों की टिकट होने के बावजूद भी फ्लाइंग टीम ने उसकी जबरदस्ती झूठी रिपोर्ट बना दी। जाते समय फ्लाइंग टीम उसके कागज फाटकर चली गई। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले कमलजीत का एक यात्री को टिकट नहीं देने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके सामने आने के बाद विभाग ने उसे सस्पेंड कर दिया था। बहाल होने पर कमलदीप ने 10 दिन पहले ही ड्यूटी ज्वाइंन की थी।

कुत्ते की टिकट पूछने पर भड़का, सवारियों को भड़काया

फ्लाइंग टीम में इंस्पेक्टर अशोक कुमार, एसआई धर्मपाल व जसबीर, सीनियर परिचालक नानकचंद शामिल थे। टीम सदस्यों ने कहा कि नियमानुसार कुत्ते की दो टिकट बनती हैं। जब हमने कुत्ते की टिकट न बनाने के बारे में पूछा तो वह भड़क गया और मौके पर टिकट बनाने की बात कहने लगा। चेकिंग के दौरान मौके पर टिकट नहीं बनाई जा सकती। परिचालक ने चेकिंग रोकने के लिए यात्रियों का भी भड़का दिया। जिसके बाद हम वहां से चले आए। परिचालक द्वारा लगाए गए सभी आरोपी झूठे हैं। मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।

कल दोनों पक्षों को बुलाया

फतेहाबाद के ट्रैफिक मैनेजर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सोमवार को दोनों पक्षों को आमने सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी। जिसकी भी गलती होगी, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News