डंकी रूट: विदेश जाने के लिए बेची जमीन के लेनदेन की होगी जांच, जानिए क्या है मामला
डीसी ने ग्रीवेंस समिति की मासिक बैठक में दिए आदेश, 16 में से 13 शिकायतों का समाधान, महमूदपुर माजरा के तेजवीर ने कम में रिश्तेदारों पर जमीन बिकवाने के लगाए थे आरोप।
सोनीपत में बैठक के दौरान शिकायत रखते फरियादी।
हरियाणा के सोनीपत में जिला परिषद हॉल में शुक्रवार को जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में डीसी ने डंकी रूट से विदेश जाने के लिए जमीन बेचने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस से जमीन की बिक्री में पैसों के लेनदेन की जांच करने के आदेश दिए। बैठक में गांव महमूदपुर माजरा के तेजवीर ने धोखे से जमीन बेचने के आरोप गए थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी कम उम्र का फायदा उठाकर उसके सगे संबंधियों ने धोखे से उसकी जमीन बिकवा दी तथा उसे पैसे भी नहीं दिए। जिसके जवाब में जांच अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने खुद ही डंकी रूट से विदेश जाने के लिए जमीन बेची थी। जिसके बाद डीसी ने पुलिस आयुक्त को जमीन बेचने में हुए पैसे के लेनदेन की जांच करवाकर जल्द रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए। जिला उपायुक्त ने ग्रीवेंस में आई 16 में से 13 शिकायतों का मौके पर समाधान किया।
अब तक 600 से अधिक हो चुके डिपोर्ट
हरियाणा के युवाओं में पिछले कुछ वर्षों से अपनी जमीन बेचकर व महंगे ब्याज पर कर्ज लेकर डंकी रूट से विदेश जाने का क्रेज बना हुआ है। अमेरिका के नए रूख के बाद सरकार ने अवैध तरीके से विदेश भेजने वाले एजेंटों पर शिकंजा कसने के लिए नया कानून बनाने के साथ सरकारी तौर पर विदेश भेजने की भी पहल की थी। इसके बावजूद यह सिलसिल थम नहीं रहा है। अमेरिका इस साल जनवरी से अब तक 600 से अधिक लोगों को बेडि़यों में बांधकर डिपोर्ट कर चुका है। इसी सप्ताह 52 युवाओं को लेकर एक एयरक्राफ्ट अमेरिका से दिल्ली पहुंचा था। डिपोर्ट होने वालों में सबसे अधिक कैथल के 14 युवा शामिल थे। जींद, करनाल, पानीपत के युवाओं को भी डिपोर्ट किया गया था। जिनमें कुछ युवा तो अमेरिका पहुंचते ही जेल में डाल दिए गए थे तथा सीधे जेल से भारत भेज दिया गया। 30 अक्टूबर को स्पेन जाने के लिए निकले करनाल के दो युवकों को ईरान में डोंकरों द्वारा नंगा कर पिटाई करने और परिवार से 20-20 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया था।
दबंगों पर जमीन कब्जाने के आरोप
बैठक में धर्मबीर सिंह ने दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जाई गई खेत की जमीन के मामले में उपायुक्त ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि वो मौके पर जाकर जमीन की निशानदेही कर संबंधित एसएचओ के साथ मिलकर समाधान करे। नुपुर बंसल ने खुद को सोशल मीडिया पर तंग व गांव नांदनौर निवासी सरला ने सिंचाई के लिए चार फुट नीचे से पाइप लाइन बिछा रखी है लेकिन मेरे परिवार के साथ सांझा खेवट होने के लिए मेरे परिवार के अन्य व्यक्ति मेरी उस पाइप लाइन को क्षति पहुंचाते है। उन्होंने अपनी समस्या के समाधान की मांग की।
रेल हाइ राइजर सोसायटी की बनेगी हडहोक सोसायटी
बैठक में रेल हाई राइजर सोसायटी सोनीपत के स्ट्रक्चर ऑडिट का भी मुद्दा भी उठा। सोसायटी की तरफ से सुरेंद्र कौशिक व डॉ. धर्मवीर मलिक, (योगी मलिक) ने बताया कि हमारी सोसाइटी का स्ट्रक्चर ऑडिट की दरखास्त मार्च 2024 में दी गई थी अक्टूबर 24 में स्टेट रजिस्टर ने एक प्राइवेट क्वालिटी ऑडिट फर्म को गठित किया और दिसंबर में उसने ऑडिट शुरू किया। दिसंबर महीने में ही ग्रीवेंस सेल के मंत्री गौरव गौतम ने ऑडिट रिपोर्ट तैयार करने के लिए डीटीपी को आदेश दिया कि एक महीने में ऑडिट की रिपोर्ट तैयार करके दो, लेकिन आज तक लगभग एक साल बीत गया पर किसी भी प्रकार की ऑडिट रिपोर्ट फाइनल नहीं आई। उपायुक्त ने डीटीपी सोनीपत व रजिस्ट्रार सोनीपत को आदेश दिया के स्ट्रक्चर ऑडिट का मामला दो महीने के अंदर निपटाया जाए। डीसी ने सुरेंद्र कौशिक व डॉ. धर्मवीर मलिक को सोसायटी की एडहोक कमेटी में विशेष तौर पर नियुक्त किया जाए।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।