अंबाला में सिपाही की पीट पीटकर हत्या: शादी समारोह में डीजे पर डांस को लेकर हुआ था विवाद
अंबाला में मौसेरे भाई की शादी समारोह में गए यमुनानगर में पोस्टिड हरियाणा पुलिस के सिपाही की डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद में पीट-पीटकर हत्या करने का सनखेज मामला सामने आया है।
अंबाला में हरियाणा पुलिस के जवान की हत्या का प्रतिकात्मक फोटो।
हरियाणा में अंबाला के गांव में अमन अपने मौसेरी भाई की शादी में शामिल होने गया था। उसका परिवार भी साथ था। इसी दौरान समारोह में डीजे पर नाचने को लेकर कुछ युवकों में विवाद हो गया। बढ़े विवाद में युवकों ने पुलिसकर्मी को खूब पीटा। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में पुलिसकर्मी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर संबंधित थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 12 नवंबर को जिले के सिरसगढ़ गांव में अमन कुमार(35) की मौसी की बेटी की शादी थी।
परिवार के साथ मौसेरे भाई की शादी में गया था अमन
अमन अपने भाई सुनंदन और परिवार के लोगों के साथ समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। देर शाम जयमाला कार्यक्रम के दौरान डीजे पर डांस को लेकर कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि युवक लोगों को गाली-गलौज करते हुए अंबेडकर भवन से बाहर निकल गए। सुनंदन ने बताया कि शाम करीब 5:30 बजे जब वह और उसका भाई अमन घर जाने के लिए बाहर निकले, तो अचानक झगड़े की आवाजें सुनाई दी।जब वह और उनका चाचा शुभम मौके पर पहुंचे तो देखा कि दो युवकों ने अमन को पकड़ा हुआ था।
रॉड व डंडों से कियो हमला
दो से तीन युवक लोहे की रॉड और डंडों से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर रहे थे। बीच-बचाव करने पहुंचे सुनंदन पर भी हमला कर दिया गया। हमले के दौरान आरोपियों ने अमन के सिर पर डंडे मारे। जिससे वह अचेत होकर नीचे गिर गया। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल अमन को परिजनों ने तुरंत एमएम अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुलाना थाना पुलिस ने अमन के भाई सुनंदन की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत में शुभ माजरी (यमुनानगर) के टिंकू, रोहित, अमन और सोनू सहित अन्य युवकों को नामजद किया गया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।