Haryana Water Shortage: कैथल में पानी के लिए तरस रहे लोग, गर्मी में हाल-बेहाल

Haryana News: कैथल के वार्ड नंबर 3 में कई दिनों से पानी की समस्या बनी हुई है। ऐसे मे लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। जिससे आम जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।

By :  sapnalata
Updated On 2025-05-27 12:29:00 IST

water supply problem

Haryana News: हरियाणा के कैथल में कई दिनों से पानी की समस्या बनी हुई है। जिससे लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है। यह समस्या वार्ड 3 की है। लोगों का कहना है कि विभाग से शिकायत की है लेकिन फिर भी पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां के लोगों को नियमित रूप से पानी नहीं मिलता है। अगर मिलता है, तो सिर्फ 5 से 10 मिनट के लिए ही मिलता है।

इस 5 मिनट के पानी से लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। जिसका अभी तक कोई समाधान नहीं निकाला गया है। कैथल के लोगों का कहना है कि इससे संबंधित विभाग से शिकायत कर रखी है उसके बाद भी इसका कोई सामाधान नहीं हुआ है।

वार्ड के लोगों की समस्या

कैथल निवासियों  का कहना है कि पानी की परेशानी एक बहुत बड़ी समस्या है, जिसके लिए बहुत दूर जाकर पानी लाना पड़ता है। कई बार ऐसे इलाकों से पानी लाना पड़ता है, जहां पर  सबमर्सिबल पंप लगे हैं। लोगों का कहना है कि इतनी गर्मी और धूप में पानी लाना एक मुश्किल भरा काम है। स्थानीय लोग कई बार अधिकारियों के पास अपनी समस्या लेकर गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

12 दिनों से नहीं मिल रहा पानी

लोगों ने बताया कि उन्हें इस समस्या से जूझते हुए करीब 12 दिन बीत चुके हैं। वे बार-बार गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। अब उन्होंने सरकार से सख्त अपील की है कि उनकी इस समस्या को जल्द ही दूर किया जाए। पानी न आने से उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।वार्ड के लोग सरकार से एक ही मांग कर रहे हैं कि उन्हें उनके हक का पानी दिया जाए। इस भीषण गर्मी में पानी के बिना जीवन जीना मुश्किल हो गया है। 

Tags:    

Similar News