Surajmukhi Oil Mill: हरियाणा के इस शहर में बनेगी सूरजमुखी ऑयल मिल, CM सैनी बोले- किसानों को होगा फायदा
Surajmukhi Oil Mill: सीएम सैनी आज कुरुक्षेत्र में धन्यवादी दौरे पर रहे। इस मौके पर उन्होंने शहर के गांवों के विकास कार्य के लिए जरुरी घोषणाएं की हैं।
By : उषा परेवा
Updated On 2025-07-30 18:04:00 IST
हरियाणा में बनेगी सूरजमुखी ऑयल मिल, सीएम सैनी ने की घोषणा।
Surajmukhi Oil Mill: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज बुधवार को कुरुक्षेत्र के ढंगाली, डीग, बीड कालवा और धनानी गांव में धन्यवादी दौरे पर रहे। इस मौके पर सीएम सैनी ने गांव के विकास के लिए 21-21 लाख रूपये देने की घोषणा की है। सीएम सैनी ने यह भी कहा कि सूरजमुखी ऑयल मिल लगाने व सरसों ऑयल मिल के लिए रेवाड़ी में जगह का चुनाव किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आजादी के पर्व यानी 15 अगस्त से प्राइवेट अस्पतालों की तर्ज पर 10 शहरों के सरकारी अस्पतालों में सुविधाओें की व्यवस्था की जाएगी।