Special Train: दिवाली पर हरियाणा से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, अक्टूबर-नवंबर तक का शेड्यूल हुआ जारी

Haryana Special Train: फेस्टिव सीजन को देखते हुए हरियाणा से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसे लेकर रेलवे अधिकारी ने जानकारी दी है।

Updated On 2025-09-30 14:39:00 IST

हरियाणा से चलेंगी स्पेशल ट्रेन।

Haryana Special Train: हरियाणा में फेस्टिव सीजन को देखते हुए यात्रियों की भारी भीड़ होने की वजह से रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। रेलवे का कहना है कि इन ट्रेनों को अक्टूबर और नवंबर के महीने में संचालित किया जाएगा। इन ट्रेनों का संचालन होने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी और उनका सफर भी सुगम बनेगा। इसे लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने जानकारी दी है।

कौन सी स्पेशल ट्रेन संचालित होंगी?

  • गाड़ी नंबर 09639, मदार-रोहतक स्पेशल,1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक रोज संचालित होगी।
  • गाड़ी नंबर 09640, रोहतक-मदार स्पेशल 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक रोजाना चलाई जाएगी।
  • गाड़ी नंबर 04725, हिसार-खड़की साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 12 अक्टूबर से 9 नवंबर तक हर रविवार को संचालित होगी।
  • गाड़ी नंबर 04726, खड़की-हिसार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 अक्टूबर से 10 नवंबर तक हर सोमवार संचालित की जाएगी।

साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें भी संचालित होंगी

  • गाड़ी नंबर 07717, तिरुपति-हिसार 1 अक्टूबर से 26 नवंबर तक हर बुधवार चलेगी।
  • गाड़ी नंबर 07718, हिसार-तिरुपति 5 अक्टूबर से 31 नवंबर तक प्रत्येक रविवार चलेगी।
  • गाड़ी नंबर 09523 ओखा-शकूरबस्ती सुपरफास्ट 23 अक्टूबर से 25 नवंबर तक हर मंगलवार संचालित होगी।
  • गाड़ी नंबर 09524, शकूरबस्ती-ओखा सुपरफास्ट 26 नवंबर तक हर बुधवार को चलेगी।
  • गाड़ी नंबर 09257, भावनगर-शकूरबस्ती 28 नवंबर तक हर शुक्रवार चलाई जाएगी।
  • गाड़ी नंबर 09258, शकूरबस्ती-भावनगर 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार संचालित होगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण का कहना है कि स्पेशल ट्रेनों के संचालन से फेस्टिव सीजन में यात्रियों को काफी राहत मिलने की संभावना है। रेवाड़ी, हिसार, रोहतक जैसे प्रदेश के कई शहरों से लोगों का सफर आसान बनेगा। 

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News