HPSC Lecturer Exam: हरियाणा में HPSC ने लेक्चरर भर्ती एग्जाम का शेड्यूल किया जारी, पढ़ें पूरी डिटेल्स
HPSC Lecturer Recruitment: हरियाणा में HPSC ने लेक्चरर पोस्ट के लिए एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को जरूरी सलाह भी दी गई है।
हरियाणा में लेक्चरर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
HPSC Lecturer Recruitment: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने अलग- अलग सबजेक्ट में लेक्चरर पोस्ट को लेकर सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट के लिए डेट घोषित कर दी गई है। बताया जा रहा है कि सभी सबजेक्ट से जुड़ी तारीख आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। जारी शेड्यूल के तहत सभी एग्जाम 15 से 24 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। ऐसा भी कहा जा रहा है कि अभ्यर्थी आने वाली 10 सितंबर से आयोग की वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के तहत 15 सितंबर से कृषि इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, फूड टेक्नोलॉजी और आर्किटेक्चर का एग्जाम आयोजित किया जाएगा। दूसरी तरफ 17 सितंबर को इंस्ट्रूमेंट एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी, फैशन टेक्नोलॉजी और मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी का एग्जाम लिया जाएगा। 19 सितंबर को लाइब्रेरी साइंस और ऑफिस मैनेजमेंट एवं कंप्यूटर एप्लीकेशन का एग्जाम लिया जाएगा। इसके बाद 24 सितंबर को फैशन डिजाइन, मेडिकल इलेक्ट्रानिक्स और बिजनेस मैनेजमेंट का एग्जाम होगा।
आयोग ने अभ्यर्थियों को दी सलाह
आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को कहा गया है कि वे अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके उसका A-4 आकार के कागज पर प्रिंट लेना जरूरी है। ताकि उनकी तस्वीरें और दूसरी जानकारी ली जाएगी। आयोग का यह भी कहना है कि अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड का साइज छोटा है, जिन पर तस्वीरें/साइन स्पष्ट नहीं दिखते। ऐसे में अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी। आयोगस का कहना है कि एडमिट कार्ड पर सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।