New Collector Rate: हरियाणा में लागू होगा नया कलेक्टर रेट, NCR में भी प्रॉपर्टी खरीदना होगा महंगा

Haryana New Collector Rate: हरियाणा में सीएम सैनी की सरकार ने नए कलेक्टर रेट को सहमति दे दी है। प्रॉपर्टी की इन नईं दरों को अगस्त में लागू करने का फैसला लिया गया है।

Updated On 2025-07-30 16:08:00 IST

हरियाणा में लागू होगा नया कलेक्टर रेट। ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

Haryana New Collector Rate: हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेश में बढ़ने वाले नए कलेक्टर रेट को मंजूरी दे दी गई है। सीएम सैनी ने कलेक्टर रेट फाइल पर साइन करने के बाद 1 अगस्त से नई दरों को लागू करने के लिए कहा है। इस फैसले के बाद तहसीलों में नई रजिस्ट्री पर 31 जुलाई तक रोक लगा दी गई थी।
केवल वहीं रजिस्ट्रियां होंगी, जिनका पहले अपॉइंटमेंट लिया जा चुका है। इसे लेकर राज्य के सभी जिलों के डीसी को लेटर भी लिखा जा चुका है। नए कलेक्टर रेट के तहत 5 से 25 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया है। इस फैसले के बाद NCR के अंदर आन वाले हरियाणा के शहरों के भी जमीनों के दाम बढ़ जाएंगे।

कलेक्टर रेट क्या होता है ?
कलेक्टर रेट किसी भी जिले में जमीन की वह न्यूनतम कीमत होती है, जिस पर कोई रियल एस्टेट प्रापर्टी खरीदार को बेची जाती है। इसी पर तहसीलों में प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री होती है। कलेक्टर रेट में समय-समय पर बदलाव होता रहता है, और यह बदलाव स्थान, बाजार के रुझान पर निर्भर करता है। कलेक्टर रेट का फैसला जिलों में स्थानीय स्तर पर लिया जाता है।


आमजन से मांगे जाएंगे सुझाव
हरियाणा की वित्तायुक्त सुमिता मिश्रा ने कुछ दिन पहले लेटर जारी करके कहा था कि सरकार ने नए कलेक्टर रेट लागू करने का फैसला तो कर लिया है। लेकिन इसे अंतिम रूप देने से पहले कलेक्टर रेट की सूची को पब्लिक कर देना उस पर आम लोगों से आपत्तियां और सुझाव मंगवाना जैसी प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि पिछले साल लोकसभा और विधानसभा चुनाव होने के कारण 1 अप्रैल 2024 की बजाय 1 दिसंबर 2024 से कलेक्टर रेट बढ़ाए गए थे। जिसके बाद 1 अप्रैल 2025 से कलेक्टर रेट बढ़ाने पर रोक लगा दी गई थी, जिसे अव सीएम सैनी की मंजूरी के बाद बढ़ाया जाएगा।

इन शहरों में देने होंगे ज्यादा पैसे
हरियाणा के कुछ शहर दिल्ली NCR से सटे हुए हैं, जिसकी वजह से यहां जमीन काफी महंगी है। ऐसे में गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्‍लभगढ जैसे दिल्‍ली से सटे इलाकों में लोगों को जमीन की रजिस्‍ट्री के लिए ज्‍यादा पैसे देने होंगे। क्योंकि यहां प्रॉपटी के रेट दूसरे शहरों के मुकाबले ज्यादा है।

Tags:    

Similar News