IPS Puran Kumar: हरियाणा के IPS पूरन कुमार सुसाइड केस में CBI जांच की मांग, हाईकोर्ट में याचिका दायर

IPS Puran Kumar Suicide: सीनियर IPS ऑफिसर वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या के केस में CBI जांच की मांग की गई है। इसे लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर हुई है।

Updated On 2025-10-18 14:45:00 IST

IPS ऑफिसर वाई. पूरन कुमार आत्महत्या मामला। 

IPS Puran Kumar Suicide: हरियाणा के सीनियर IPS ऑफिसर वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या के केस की जांच अभी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) कर रही है, लेकिन लुधियाना के एक शख्स ने अपने वकील के माध्यम से पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करते हुए इस मामले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) द्वारा जांच कराने की मांग उठाई है। याचिका पर सुनवाई 31 अक्टूबर को होगी।

जानकारी के मुताबिक, लुधियाना के नवनीत कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करके CBI जांच की मांग उठाई है। बीते दिन इस याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस शील नागू ने याचिकाकर्ता से पूछा, 'किन परिस्थितियों में जांच को CBI को सौंपा जा सकता है? इस मामले में ऐसा क्या असाधारण है कि जांच CBI को दी जाए?'

याचिकाकर्ता के वकील ने क्या कहा?

चीफ जस्टिस के सवाल पर याचिकाकर्ता नवनीत कुमार के वकील वीके शर्मा ने दलील दी कि IPS वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या की जांच कर रहे अधिकारी ने भी सुसाइड कर लिया है, ऐसे में मामला काफी गंभीर हो गया है। जब वरिष्ठ अधिकारी आत्महत्या कर रहे हैं और कई IAS व IPS अधिकारियों पर प्रताड़ना के आरोप लगा रहे हैं, तो ऐसे में पुलिस की कार्यशैली की जांच होनी भी जरूरी है। चंडीगढ़ प्रशासन के वकील ने याचिका दायर करने के अधिकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि लुधियाना के रहने वाले नवनीत कुमार का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। SIT को IG रैंक के एक IPS अधिकारी लीड कर रहे हैं. जिनमें 3 IPS और 3 DSP अधिकारी शामिल हैं। कुल मिलाकर करीब 14 सदस्यीय टीम रोजाना के आधार पर तकनीकी जांच कर रही है।

SIT करेगी पूछताछ

ऐसा कहा जा रहा है कि SIT आत्महत्या केस में दिवंगत IPS की IAS अफसर पत्नी अमनीत पी. कुमार से पूछताछ करने की तैयारी में लगी हुई है। इसके अलावा SIT वाई. पूरन कुमार की दोनों बेटियों, पंजाब की बठिंडा ग्रामीण सीट से AAP विधायक अमित रतन (पूरन कुमार के साले) और परिवार के दूसरे सदस्यों के बयान दर्ज करेगी।

SIT की तरफ से सुसाइड नोट पर हुए सिग्नेचर की जांच भी हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से कराई जाएगी। पुलिस जांच में सामने आया था कि बेटी ने अपने पिता पूरन कुमार की आत्महत्या के बारे में सबसे पहले जानकारी अपने मामा अमित रतन को दी थी, जिसके बाद घटनास्थल पर सबसे पहले अमित रतन पहुंचे थे। SIT अब तक 5 कर्मचारियों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन अब तक इनके नाम पब्लिक नहीं किए गए हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News