हाई अलर्ट पर हरियाणा: दिल्ली ब्लॉस्ट के बाद बढ़ी चौकसी, एनसीआर के जिलों पर विशेष नजर
दिल्ली में लालकिला मैट्रो स्टेशन के पास ब्लॉस्ट के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट जारी किया है। DGP ने X पर अधिकारियों को दिए चेकिंग के निर्देश। एनसीआर पर विशेष सतर्कता बरतने के दिए आदेश।
दिल्ली में विस्फोट के बाद बहादुरगढ़ में वाहनों की जांच करती पुलिस।
हरियाणा में दिल्ली में लालकिला मैट्रो स्टेशन के पास हुए ब्लॉस्ट में आठ लोगों की मौत के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया है। Xपर लिखे पोस्ट में डीजीपी ने अलट्र जारी किया। जिसमें अधिकारियों को अपने स्टेशन न छोड़ने, इंटर स्टेट बॉर्डर पर वाहनों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट, होटल, मॉल, पार्किंग इत्यादि में विशेष चेकिंग करने। बिना जांच के किसी भी वाहन को न जाने देने और वाहन को रवाना करने से पहले नंबर नोट करने के निर्देश दिए है। दिल्ली एनसीआर के जिलो में जांच में विशेष सतर्कता रखने और 24 घंटे निगरानी रखने के निर्देश दिए है।
गुरुग्राम में ड्रोन व सीसीटीवी से निगरानी
दिल्ली में ब्लॉस्ट के बाद गुरुग्राम में पुलिस सीसीटीवी व ड्रोन से निगरानी रख रही है। दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाके के बाद हरियाणा के गुरुग्राम सहित दिल्ली से सटे जिलों में पुलिस ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। पुलिस कमिश्नर ने सभी डीसीपी, एसीपी, थाना और चौकी इंचार्जों को अपने अपने क्षेत्र में चेकिंग गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्टेशन छोड़ने से मनाही कर दी है। डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ. अर्पित जैन ने कहा कि पूरा गुरुग्राम पुलिस बल हाईअलर्ट मोड पर है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, शॉपिंग मॉल, मार्केट, धार्मिक स्थल और अन्य भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की विशेष टीमें 24 घंटे निगरानी कर रही है। संदिग्ध वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है। बॉर्डर क्षेत्रों पर नाकाबंदी बढ़ा दी गई है और वाहनों की रैंडम चेकिंग के साथ-साथ ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से भी मॉनिटरिंग की जा रही है। सभी जोनल डीसीपी, एसीपी और थाना एसएचओ खुद फील्ड में मौजूद हैं और लगातार पेट्रोलिंग का नेतृत्व कर रहे हैं।
DGP के आदेश, स्टेशन ने छोड़े अधिकारी
DGP ओपी सिंह ने X पर लिखा, दिल्ली ब्लॉस्ट के बाद हरियाणा हाई अलर्ट पर है। उन्होंने लोगों से कोई संदिग्ध व्यक्ति या लावारिस वस्तु दिखने पर तत्काल डायल 112 पर सूचित करने की अपील की। अधिकारियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट, पार्किंग एरिया, होटल और धर्मशाला की भी गहन चेकिंग करने व अधिकारियों को अपना स्टेशन न छोड़ने के निर्देश दिए। पुलिस दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में टिकरी बॉर्डर पर वाहनों को रोककर चेकिंग करने के साथ आगे रवाना करने से पहले गाड़ियों के नंबर नोट कर रही है।
फरीदाबाद में डॉक्टर के घर मिला विस्फोटक व हथियार
दिल्ली में लालकिला मैट्रो स्टेशन के पास कार में हुए विस्फोट से पहले हरियाणा पुलिस ने सोमवार को अल्फताह यूनिवर्सिटी में कॉलेज के डॉ. मुजम्मिल शकील के किराए के दो घरों से 360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेड, 2563 किलोग्राम संदिग्ध विस्फोटक, AK-47 राइफल, कार से एक पिस्टैल, 8 मैगजीन व दो खोल बरामद किए। एक महिला डॉक्टर की कार डॉ. डॉ. मुजम्मिल शकील ही प्रयोग करते थे। कार से हथियार पकड़े जाने के बाद महिला डॉक्टर स्वयं जम्मू पुलिस के पास पहुंची। सुरक्षा एजेंसी डॉ. मुजम्मिल शकील व जम्मू पुलिस महिला डॉक्टर से पूछताछ कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।