Free Bus Service: रक्षाबंधन पर महिलाओं समेत बच्चे करेंगे बसों में फ्री सफर, परिवहन मंत्री अनिल विज ने किया ऐलान
Haryana Free Bus Service: हरियाणा में रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं और बच्चों को फ्री बस सर्विस की सुविधा दी जाएगी। इसे लेकर परिवहन मंत्री अनिल विज ने निर्देश जारी कर दिए हैं।
हरियाणा में रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं और बच्चों को मिलेगी फ्री बस सेवा।
Haryana Free Bus Service: 9 अगस्त को रक्षाबंधन का फेस्टिवल मनाया जाएगा। हरियाणा सरकार की ओर से रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं और बच्चों को बसों में मुफ्त सफर करने का तोहफा दिया गया है। सरकार के इस फैसले के तहत राज्य परिवहन विभाग की बसों में महिलाओं के साथ केवल 15 साल तक के बच्चे मुफ्त में सफर कर सकते हैं। सरकार द्वारा यह सुविधा 2 दिन के लिए दी गई है। सरकार ने 8 अगस्त दोपहर 12 बजे से 9 अगस्त की रात 12 बजे तक फ्री सफर की सुविधा दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवहन मंत्री अनिल विज का कहना है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि फ्री बस सर्विस की सुविधा राज्य के भीतर चलने वाली साधारण बसों के अलावा दिल्ली और चंडीगढ़ तक की रोडवेज बसों में भी लागू रहेगी।
मंत्री ने प्राइवेट बसों पर क्या कहा ?
मंत्री अनिल विज का कहना है कि यह फैसला महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अनिल विज ने प्राइवेट बसों के संचालन में हो रही गड़बड़ियों पर कहा है कि कई मामलों में निजी बसें, राज्य परिवहन की बसों के समय से कुछ मिनट पहले ही संचालित हो जाती हैं, जिसकी वजह से सरकारी बसें खाली रह जाती हैं। इसे सुधारने के लिए भी विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्राइवेट बसों की समय-सारणी की समीक्षा करके उसमें बदलाव करना जरूरी है।