Haryana Electricity: हरियाणा में लाइन मरम्मत के दौरान नहीं कटेगी बिजली, इन 2 शहरों को मिली खास सुविधा

Haryana Electricity: हरियाणा में बिना लाइट काटे बिजली के फॉल्ट को ठीक कर दिया जाएगा। अब मरम्मत के दौरान हरियाणावासियों को बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Updated On 2025-08-23 17:55:00 IST

Haryana Electricity: हरियाणा में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) ने उपभोक्ताओं को खास तोहफा दिया है। बताया जा रहा है कि DHBVN ने एक बड़ी तकनीक की पहल की है। इस तकनीक की मदद से उपभोक्ताओं को बिना किसी रुकावट के बिजली सप्लाई होगी। इसकी खास बात यह है कि चलती बिजली लाइन पर आने वाली तकनीकी समस्या को बिना बिजली बंद किए ठीक कर सकेंगे।

बता दें कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने 5 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक लाइव लाइन मेंटेनेंस मशीनें खरीदी हैं। निगम के अधिकारियों के मुताबिक हिसार सर्कल और गुरुग्राम-2 सर्कल को यह सुविधा दी गई है, इसके अलावा दिल्ली जोन के लिए भी एक-एक मशीन दी गई है। इस मशीन के इस्तेमाल से बिजली लाइन पर काम करते समय उपभोक्ताओं को हो रही ट्रिपिंग और कटौती की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

कर्मियों को सुरक्षा मिलेगी
कर्मचारी विशेष सुरक्षा उपकरणों और इन्सुलेटेड टूल्स के साथ सुरक्षित तरीके से काम कर सकेंगे। इन तकनीकों से लैस कर्मचारी सीधे लाइव लाइन पर काम कर सकेंगे। अधिकारियों का कहना है कि इस तकनीक की सहायता से उपभोक्ताओं को बिना रुकावट बिजली सप्लाई हो जाएगी। इसके अलावा कर्मचारियों के समय की भी बचत होगी। मरम्मत के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।

बिजली कटौती की समस्या हल होगी-विकास यादव

DHBVN कार्यकारी अभियंता सब-अर्बन डिवीजन विकास यादव का कहना है, 'इस नई मशीन से गुरुग्राम समेत पूरे जोन में बिजली सप्लाई अधिक विश्वसनीय हो जाएगी। उपभोक्ताओं और औद्योगिक क्षेत्रों को अब बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा।'

Tags:    

Similar News