Private Schools: हरियाणा में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1680 प्राइवेट स्कूलों पर लगाया जुर्माना
Haryana Private Schools: हरियाणा में शिक्षा विभाग ने 1680 प्राइवेट स्कूलों पर जुर्माना लगाया है। विभाग द्वारा यह कार्रवाई RTE के तहत नियम का पालन ना करने वाले स्कूलों के खिलाफ की है।
हरियाणा में 1680 प्राइवेट स्कूलों पर लगा जुर्माना।
Haryana Private Schools: हरियाणा शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षा के अधिकार (RTE) अधिनियम के तहत तय नियमों में गड़बड़ी करने वाले करीब 1680 प्राइवेट स्कूलों पर जुर्माना लगाया है। विभाग द्वारा यह कार्रवाई शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एडमिशन प्रक्रिया में लापरवाही बरतने वाले स्कूलों के खिलाफ किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन स्कूलों ने RTE एडमिशन की डिटेल्स MIS पोर्टल पर अपलोड नहीं की है, उनके खिलाफ विभाग ने कार्रवाई की है। कार्रवाई के तहत विभाग ने 1000 रुपये फीस लेने वाले स्कूल पर 30 हजार रुपये और 3000 रुपये तक फीस लेने वाले स्कूलों पर 70 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जो स्कूल 3000 से ज्यादा फीस लेते हैं, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। ऐसे में इन स्कूलों पर सुनवाई के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वेरिफिकेशन के बाद बनेगी लिस्ट
बताया जा रहा है कि 1126 स्कूलों की मान्यता भी खतरे में है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों ने मान्यता संबंधी खामियों और दूसरे मामलों पर इन्हें खारिज कर दिया है। विभाग ने अल्पसंख्यक दर्जा रखने वाले संस्थानों से प्रमाण-पत्र जमा कराने को कहा है। वेरिफिकेशन के बाद इनकी अलग से लिस्ट तैयार की जाएगी।
10 सितंबर तक देनी होगी रिपोर्ट
निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को 10 सितंबर तक पूरी कार्रवाई करके रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है। यह भी कहा है कि केवल विभाग द्वारा जारी वास्तविक और नवीनीकृत मान्यता-पत्र ही मान्य होंगे। शिक्षा विभाग का कहना है कि स्टूडेंट्स के अधिकारों और RTE प्रावधानों से समझौता नहीं किया जाएगा। नियम तोड़ने वाले संस्थानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।