देवास गांव: ढाई एकड़ में बस स्टेशन बनकर तैयार, जल्द शुरू होगी बिजली की सप्लाई

गांव देवास में 2022 में शुरू हुआ ढाई एकड़ का सब स्टेशन बनने से ग्रामीणों की 20 साल पुरानी मांग पूरी हो गई है। कर्मचारी नियुक्त तथा जल्द बिजली सप्लाई मिलेगी।

Updated On 2025-10-10 21:11:00 IST

देवास गांव में बनकर तैयार हुआ 32 केवी सब स्टेशन।

हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिले के गांव देवास में बिजली सब स्टेशन का निर्माण पूरा होने से ग्रामीणों की 20 साल पुरानी मांग पूरी हो गई। सरकार ने सब स्टेशन में कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी है तथा जल्द ही बिजली सप्लाई भी शुरू कर दी जाएगी। इससे देवास व आसपास के ग्रामीणों को लंबी दूरी से बिजली सप्लाई के चलते बार बार बिजली सप्लाई बाधित होने की समस्या से भी काफी हद तक छुटकारा मिल जाएगा। अधिकारियों की माने तो टेस्टिंग का कार्य पूरा चुका है। दीपावली से पहले सभी फीडर शुरू करके बिजली सप्लाई कर दी जाएंगी। इसके लिए पंचायत ने कई बार प्रस्ताव भी भेजे थे, लेकिन विभाग से मंजूरी नहीं मिल रही थी। जिस कारण कई बार महापंचायत तथा धरना प्रदर्शन भी किए गए थे।

सात साल पहले मिली थी मंजूरी

करीब सात पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सब स्टेशन को मंजूरी दी थी। इसके बाद ग्राम पंचायत की ओर से प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। वर्ष 2022 में सब स्टेशन का निर्माण कार्य हुआ था। अब सब स्टेशन बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया है। गत सप्ताह सब स्टेशन में टेस्टिंग का कार्य किया गया था। इस दौरान कुछ तकनीकी समस्याएं पाई गई थी। अब उन्हें पूरा किया जा रहा है। सब स्टेशन शुरू होने के बाद ग्रामीणो को आए दिन बिजली फाल्ट से हो रही परेशानियों से निजात मिलेगी।

पहले चरण में यहां होगी बिजली सप्लाई

गांव देवास के सब स्टेशन से गांव चितलांग एपी, सुरजनवास एपी, देवास, मेघनवास, बुचौली, डुलाना व देवास में बने जलघर की सप्लाई को जोड़ा जाएगा। पहले यह गांव महेंद्रगढ़ व बवानियां जुड़े हुए थे। लंबी व पुरानी बिजली लाइन होने के कारण कम वोल्टेज व बिजली फाल्ट की समस्या बनी रहती थी। जिस कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी।

मोहनपुर 132 केवी से जोड़ा

देवास सब स्टेशन को 132 केवी मोहनपुर से जोड़ा गया है। मोहनपुर सब 132 केवी से देवास में बिजली सप्लाई पहुंचाई जाएंगी। सब स्टेशन के फीडर सहित अन्य सभी कार्य पूरे हो चुके है। जल्द हो सभी फीडरों को चालू करके गांवों में बिजली सप्लाई शुरू की जाएंगी।

कर्मचारियों की हो चुकी है नियुक्त

बिजली निगम के एसडीओ अरूण कुमार ने कहा कि देवास के 32 केवी सब स्टेशन का निर्माण कार्य व कर्मचारियों की नियुक्ति का काम पूरा हो चुका है। एक सप्ताह पूर्व टेस्टिंग के दौरान कुछ कमियां सामने आई थी। जिन्हें अब दूर किया जा रहा है। सब स्टेशन में सीनियर शिफ्ट अटेंडेंट के साथ चार कर्मचारी नियुक्त किए हैं। हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द सभी फीडर चालू करके बिजली सप्लाई शुरू की जाएं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।


Tags:    

Similar News