Dairy Products: हरियाणा में VITA ने घटाए घी, पनीर और दूध के दाम, यहां देखें पूरी लिस्ट

Dairy Products Rate: हरियाणा में घी, पनीर और दूध के दाम में कमी कर दी गई है। इसे लेकर वीटा मिल्क प्लांट के CEO द्वारा जानकारी दी गई है।

Updated On 2025-09-22 17:53:00 IST

 हरियाणा में दूध, घी और पनीर के रेट बदले।

Dairy Products Rate: पंजाब की कोऑपरेटिव मिल्क सोसाइटी वेरका के बाद अब हरियाणा सहकारी दुग्ध समिति वीटा ने घी, पनीर और दूध के दाम घटा दिए गए हैं। बता दें कि GST दरों में कमी के चलते यह फैसला लिया गया है। GST की नई दरें सोमवार, 22 सितंबर से पूरे राज्य में लागू कर दी गई हैं।

घी का रेट 30 रुपए प्रति लीटर तक घटा दिया गया है। वहीं पनीर 350 रुपए किलो की बजाय अब 335 रुपए का मिलेगा। दूध के रेट भी 2 रुपए लीटर तक कम कर दिया गया है।

जींद वीटा मिल्क प्लांट के CEO नरेंद्र धानिया का कहना है कि पनीर पर GST 5 प्रतिशत से घटाकर शून्य और देसी घी पर 12 प्रतिशत से घटाकर GST 5 प्रतिशत तक कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मार्केट में कम रेट के साथ घी और पनीर पहुंच चुका है। अंबाला वीटा प्लांट के CEO राकेश कुमार कादियान और मार्केटिंग हेड नरेश कुमार ने बताया कि आज से नई रेट लिस्ट जारी कर दी गई हैं।

घी, दूध और पनीर कितने में मिलेगा?

  • अमूल का 1 लीटर घी का पैकेट 650 की बजाय 610 रुपए में मिलेगा। 
  • मदर डेयरी घी का 1 लीटर पैकेट 675 की बजाय 645 रुपए में मिलेगा।
  • अमूल पनीर 200 ग्राम 92 की बजाय 87 रुपये हो गया है।
  • मदर डेयरी पनीर का 200 ग्राम पैकेट 95 की बजाय 92 रुपए में मिल जाएगा।
  • अमूल का फुल क्रीम दूध प्रति लीटर 77 की बजाय 75 रुपए में मिलेगा।
  • अमूल और मदर डेयरी का 100 ग्राम बटर पैकेट 62 की बजाय 58 रुपए का हो गया है।



IMARC Group की रिपोर्ट से क्या पता चलता है?

IMARC Group की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा डेयरी मार्केट साइज साल 2024 में करीब INR 655 अरब था। जिसमें वीटा, अमूल, मदर डेयरी, वेरका, मॉडर्न डेयरी और क्वालिटी डेयरी प्रमुख प्लेयर हैं। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक वीटा रोजाना करीब 5 लाख लीटर दूध राज्य की अलग‑अलग मिल्क सोसायटीज से इकट्ठा करता है।

ऐसा भी माना गया है कि राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के बीच प्रति व्यक्ति दूध उपलब्धता को लेकर कंपीटिशन रहता है। जनवरी 2025 की रिपोर्ट की मानें तो पंजाब प्रति व्यक्ति 1,245 ग्राम रोजाना दूध उपलब्धता के साथ देश में नंबर वन पर रहा है। वहीं हरियाणा 1,105 ग्राम के साथ तीसरे नंबर पर है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News