CET Exam 2025: हरियाणा CET एग्जाम में नकल करने वाले अभ्यर्थियों की खैर नहीं, HSSC ने लिया बड़ा फैसला
Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में CET एग्जाम को लेकर आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। अगर कोई अभ्यर्थी एग्जाम में नकल करते हुए पकड़ा जाएगा तो वह 5 साल तक सीईटी एग्जाम नहीं दे सकेगा।
हरियाणा CET एग्जाम में नकल करने वालों के खिलाफ आयोग लेगा एक्शन।
Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को ग्रुप-C कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। एग्जाम वाले दिन किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसे लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कड़े इंतजाम किए हैं। आयोग का कहना है कि परीक्षा में नकल करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। आयोग के मुताबिक अगर कोई स्टूडेंट एग्जाम में नकल करते हुए पाया जाता है, तो वह 5 साल तक एग्जाम नहीं दे पाएगा। इसके अलावा ऐसे अभ्यर्थियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
परीक्षा की जानकारी शेयर करने वालों पर कार्रवाई
आयोग ने नोटिस के माध्यम से कहा है कि कुछ लोग यूट्यूब, व्हाट्सएप, टेलीग्राम, फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर परीक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी शेयर कर रहे हैं, भले यह जानकारी लिखित, मौखिक, इलेक्ट्रॉनिक या मैकेनिकल हो, इसे शेयर करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
5 साल तक नहीं दे पाएंगे एग्जाम
आयोग का कहना है कि अगर कोई एग्जाम सेंटर से रफ शीट या प्रश्नपत्र जैसी कोई चीज बिना परमिशन के बाहर ले जाता है, तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। इस बार आयोग ने "अनुचित साधन केस" की नई श्रेणी बनाई है। अग कोई अभ्यर्थी नकल, फेक डॉक्यूमेंट्स, मोबाइल, ब्लूटूथ, चिप, कैमरा या किसी दूसरे सामान के साथ पकड़ा जाएगा तो अभ्यर्थी को इस श्रेणी में रखा जाएगा। ऐसे अभ्यर्थियों को 5 साल तक परीक्षा में बैठने की परमिशन नहीं होगी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पंचकूला में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, यहां से पूरे एग्जाम संचालन पर पूरी नजर रखी जाएगी।
ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस बार सीईटी के प्रश्न-पत्रों के लिफाफों की सील अभ्यर्थियों को दिखाई जाएगी। दो अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर भी कराए जाएंगे, जिसमें वे - लिफाफा देखकर लिखेंगे कि प्रश्न-पत्र पूरी तरह से सीलबंद हैं। इसके बाद ही प्रश्न-पत्र बांटे जाएंगे।
आयोग ने स्टूडेंट्स से की अपील
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से स्टूडेंट्स से अपील की गई है कि वह परीक्षा के सभी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करें और अनैतिक गतिविधियों से दूर रहें। आयोग का कहना है भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्षता से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।