Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में सीईटी के लिए 28 मई से होगा रजिस्ट्रेशन, ये है लास्ट डेट; जानें पूरी डिटेल्स

Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में CET 2025 एग्जाम के लिए 28 मई से ऑनलाइन आवेदन किए शुरू हो जाएंगे। उम्मीदवार HSSC की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Updated On 2025-05-27 11:01:00 IST

हरियाणा CET 2025 एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी

Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) एग्जाम का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खबर आई है। हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) ने CET 2025 एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 28 मई से CET एग्जाम के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) शुरू हो जाएगा। इसकी आखिरी डेट 12 जून तय की गई है। वहीं, एग्जाम की फीस भरने के लिए 14 जून तक का समय दिया गया है। बता दें कि हरियाणा CET एग्जाम ग्रुप-C और D के विभिन्न सरकारी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित कराई जाती है।

एग्जाम डेट अभी फाइनल नहीं
अभी CET 2025 के एग्जाम की डेट तय नहीं हुई है। जल्द ही एग्जाम की तारीख भी जारी कर दी जाएगी। HSSC की नोटिफिकेशन में बताया गया कि यह एग्जाम पूरे 100 नंबर का होगा, जिसमें 100 MCQ सवाल होंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को 1 घंटा 45 मिनट का समय दिया जाएगा। बता दें कि पिछले तीन सालों से हरियाणा CET का एग्जाम नहीं हो पाया है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार 30 लाख से ज्यादा उम्मीदवार एग्जाम दे सकते हैं।

कैसे करें आवेदन?
CET एग्जाम 2025 के लिए उम्मीदवार HSSC की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आप साल 2022 में हुए CET एग्जाम में शामिल हुए थे, तो आप पहले से पुराने रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा नए कैंडिडेट के से अलग से रजिस्ट्रेशन नंबर आवंटित किया जाएगा। वहीं, CET एग्जाम के लिए क्राइटेरिया की बात करें, तो ग्रुप-C के पदों पर आवेदन के लिए 12वीं पास और ग्रुप-D के पदों के लिए 10वीं पास होना जरूरी है।

साथ ही अगर आपके पास इन कक्षाओं के बराबर कोई डिग्री या डिप्लोमा है, तो वह आपके काम आ सकता है। इसके अलावा उम्मीदवार की उम्र 18 से 42 साल के बीच में होनी चाहिए। वहीं, SC/ST/OBC, विधवा महिला, भूतपूर्व सैनिकों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

हरियाणा सरकार युवाओं के साथ- CM सैनी

हरियाणा CET 2025 का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोशल मीडया 'एक्स' पर ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रदेश में CET एग्जाम जल्द ही आयोजित की जा रही है। इसके लिए आप सभी 28 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीएम सैनी ने लिखा कि यह एग्जाम प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर लेकर आ रही है। उन्होंने आगे लिखा कि सरकार बिना खर्ची-पर्ची की नीति के साथ मिशन मेरिट के सिद्धांत पर काम कर रही है। प्रदेश की सरकार हर परिस्थिति में युवाओं के साथ खड़ी है।

Tags:    

Similar News