Suzuki New Plant: हरियाणा में ऑटोमोबाइल उद्योग को मिलेगी गति, इस जगह 800 एकड़ में बनेगा सुजुकी का नया प्लांट

Suzuki New Plant in Sonipat: सोनीपत में मारुति सुजुकी के बाद अब जापान की सुजुकी कंपनी भी यहां निवेश करेगी। निवेश हो जाने से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे।

Updated On 2025-06-23 15:32:00 IST

Suzuki New Plant in Sonipat: सोनीपत में खरखौदा इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप में ऑटोमोबाइल उद्योग को अब एक नई गति मिलेगी। सोनीपत में मारुति सुजुकी के बाद अब जापान की प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी भी यहां पर निवेश करेगी। बताया जा रहा है कि जापान की सुजुकी कंपनी 100 एकड़ जमीन पर टू-व्हीलर वाहन बनाने के लिए नया प्लांट विकसित करेगी।

सुजुकी ने खरीदी 100 एकड़ जमीन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुजुकी ने IMT खरखौदा में 100 एकड़ जमीन पहले ही खरीद चुका है। बहुत जल्द इस जमीन पर प्लांट को बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। पहले फेज में जमीन की सफाई का काम पूरा कर लिया गया है। बहुत जल्द भूमि पूजन का काम भी शुरू कर दिया जाएगा।
ऐसा कहा जा रहा है कि खरखौदा IMT में यह मारुति के बाद दूसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल निवेश होगा। जहां 800 एकड़ की जमीन पर मारुति का प्लांट तैयार किया जा रहा है। दूसरी तरफ सुजुकी का नया प्लांट 100 एकड़ में फैला होगा। इसके अलावा यूनो मिंडा कंपनी भी यहां 95 एकड़ में अपना प्लांट तैयार कर रही है।

HSIIDC के अधिकारी ने क्या कहा ? 
HSIIDC (हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) के एस्टेट अधिकारी नरेश रोहिल्ला के मुताबिक, सुजुकी ने प्लांट के भूमि पूजन की तैयारी शुरू कर दी है। इसके अलावा बुनियादी ढांचे को लेकर भी काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि खरखौदा IMT भी एक उभरता हुआ ऑटोमोबाइल हब बनेगा। यहां मारुति और सुजुकी जैसे बड़े ब्रांड्स के निवेश करने से हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे। प्रदेश का औद्योगिक विकास की गति भी तेज होगी।

Tags:    

Similar News