Haryana Jails: हरियाणा की 20 जेलों में बनेंगी मेजरमेंट क्लेक्शन यूनिट, अब ऐसे होगी अपराधियों की पहचान
Haryana Jails: हरियाणा की जेलों में मेजरमेंट क्लेक्शन यूनिट स्थापित की जाएगी, ताकि अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके। इसे लेकर जेल विभाग के महानिदेशक IPS आलोक कुमार राय ने जानकारी दी है।
हरियाणा की जेलों में मेजरमेंट क्लेक्शन यूनिट की स्थापना होगी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Haryana Jails: हरियाणा में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए 20 जेलों में अब मेजरमेंट क्लेक्शन यूनिट (MCU) स्थापित करने का फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि इस यूनिट की स्थापना के बाद कोई भी अपराधी प्लास्टिक सर्जरी या किसी दूसरे तरीके से पहचान छिपाकर पुलिस से बच नहीं सकेगा। MCU की सहायता से पुलिस को अपराधियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने में मदद मिलेगी।
जेल विभाग के महानिदेशक IPS आलोक कुमार राय का कहना है कि MCU में दोषी और गिरफ्तार व्यक्तियों के बॉयोमेट्रिक और जैविक डाटा, जिसमें अंगुलियों के निशान, चेहरे की विशेषताएं, DNA सैंपल और रेटिना स्कैन, आवाज की पहचान का डाटा रिकॉर्ड करके डिजिटल प्रोफाइल तैयार किया जाएगा।
MCU में क्रिमिनल्स की पहचान करके आधुनिक तरीके से अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी, ताकि अपराधियों को जल्द पकड़ा जा सके। बताया जा रहा है कि MCU में दर्ज रिकॉर्ड को 75 साल तक सुरक्षित रखा जा सकेगा। जिससे कोई भी व्यक्ति अपना रूप बदलकर सजा से नहीं बच पाएगा।
नोडल एजेंसी के साथ साझा होगा रिकॉर्ड
आलोक कुमार राय के मुताबिक कई बार अपराधी पैरोल या जमानत पर जाने के बाद सजा के वक्त जेल नहीं लौटते और अपना हुलिया बदलकर रहने लग जाते हैं। ऐसे अपराधियों की पहचान के लिए MCU में दर्ज रिकॉर्ड काफी मदद करेगा। ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश की सभी जेलों से इकट्ठा किया गया डाटा स्टेट क्राइम ब्यूरो के पास रहेगा। इस डाटा को नोडल एजेंसी के साथ शेयर किया जाएगा।
अपराधियों से जुड़े इस डाटा को नेशनल ऑटोमेटिक फिंगर प्रिंट इन्फोर्मेशन सिस्टम (NAFIS)में अपलोड किया जाएगा। आलोक कुमार का कहना है कि इस तकनीक से अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के साथ-साथ अपराध पर भी रोक लगाई जा सकेगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।