Haryana Roads: हरियाणा में इस ऐप से जर्जर सड़कों की ऑनलाइन कर सकेंगे शिकायत, CM सैनी बोले- जल्द होगी मरम्मत
Haryana Harpath App: हरियाणा में हरपथ ऐप के माध्यम से लोग खराब सड़कों की ऑनलाइन शिकायत कर सकेंगे। इसे लेकर सीएम सैनी ने प्रतिक्रिया दी है।
हरियाणा में सीएम सैनी ने किया हरपथ ऐप लॉन्च।
Haryana Harpath App: हरियाणा में लोग अपने इलाके की खराब सड़कों की ऑनलाइन शिकायत कर सकेंगे। इसे लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने म्हारी सड़क एप्लिकेशन (हरपथ) को पंचकूला से लॉन्च किया है। इस मौके पर सीएम सैनी ने कहा कि राज्य की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए इस एप्लिकेशन को शुरू किया गया है। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग मंत्री रणबीर गंगवा, हरियाणा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और सीनियर BJP नेता ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद रहे।
सीएम सैनी ने कहा कि इस ऐप के माध्यम से लोग खराब सड़कों से जुड़ी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं, जिसमें गड्ढे, खराब सड़कें और दूसरी समस्याएं शामिल हैं। इस ऐप से नागरिकों को सड़कों की तस्वीरें और अपनी लोकेशन (GPS के माध्यम) अपलोड करने की सुविधा दी जाएगी।
शिकायत दर्ज होने के बाद नागरिक उसकी स्थिति को ट्रैक कर सकेंगे। इस ऐप से नागरिक सड़कों की समस्याओं से सरकार तक आसानी से पहुंचा सकेंगे। ऐप का उद्देश्य खराब सड़कों और गड्ढों की मरम्मत कराना है, जिससे सड़कों की क्वालिटी में सुधार हो सकेगा। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप में GPS चालू करके टूटी सड़क की तस्वीरें ले सकते हैं और उसे अपलोड कर सकेंगे।
बैठक में सीएम सैनी ने दिए निर्देश
इस ऐप से सड़कों से जुड़ी समस्याओं को GPS के माध्यम से जियो-टैग करता है। शिकायत दर्ज होने होने के बाद इसे संबंधित निरीक्षण एजेंसियों को भेजा जाता है। जैसे लोक निर्माण विभाग (PWD)। फील्ड में तैनात अधिकारी ऐप पर सड़कों से जुड़े अपडटे को साझा किया जाता है।
इसके अलावा सीएम सैनी ने विकास एवं पंचायत विभाग और ग्रामीण विकास विभाग की अलग-अलग योजनाओं को लेकर ADC, जिला परिषद के CEO, DDPO और पंचायती राज के कार्यकारी अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक भी की। बैठक में सीएम सैनी ने प्रदेश की ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास के कामों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हर व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।