पिस्टल तानकर सोसाइटी गार्ड को धमकाया: रेजिडेंट बोला- अंजाम बुरा होगा, गुरुग्राम में VIDEO वायरल

वीडियो वायरल होने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, जिसकी गाड़ी का नंबर उत्तराखंड का है।

Updated On 2025-08-12 18:08:00 IST

गार्ड पर पिस्टल तान रहा कार सवार (लाल घेरे में )।

हरियाणा के गुरुग्राम में सोहना रोड पर स्थित हाई-प्रोफाइल रेजिडेंशियल सोसाइटी ग्लोबल सिग्नेचर पार्क में एक रेजिडेंट ने मामूली विवाद के बाद सिक्योरिटी गार्ड पर पिस्टल तान दी। यह घटना उस समय हुई जब गेट खोलने को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रेजिडेंट सिक्योरिटी गार्ड को धमकाते और अपशब्द कहते हुए दिखाई दे रहा है।

वीडियो में कैद हुआ मामला 

वायरल हो रहे 1.52 मिनट के इस वीडियो में सोसाइटी के मुख्य गेट पर गाड़ियों की आवाजाही दिख रही है। इसी दौरान एक पीली टी-शर्ट और ब्राउन शॉर्ट्स पहने हुआ एक व्यक्ति दो सिक्योरिटी गार्डों से उलझ रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह व्यक्ति हाथ में पिस्टल लिए हुए है और गार्डों को धमका रहा है।

घटना विवरण

1. बहस की शुरुआत : गेट से एक पिकअप वाहन के निकलने के बाद, वह व्यक्ति सिक्योरिटी गार्डों से उलझता हुआ दिखाई देता है। वह उन्हें कुछ निर्देश दे रहा है, जिसका वे पालन नहीं कर रहे हैं।

2. पिस्टल तानना : बहस के दौरान, व्यक्ति अचानक अपनी जेब से पिस्टल निकालता है और सिक्योरिटी गार्ड की तरफ तान देता है। गार्ड उससे कहते हैं कि आप ऐसे हथियार दिखाकर डरा नहीं सकते, जिस पर वह गुस्से में कहता है अगर दिखा दी तो।

3. धमकी देना : पिस्टल तानकर वह गार्ड को धमकाता है कि मुझे गुस्सा दिलाने की कोशिश मत करना, नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा। इसके बाद वह अपशब्दों का इस्तेमाल करता है।

4. गाड़ी का नंबर और हरकत : व्यक्ति जिस कार में था उसका नंबर उत्तराखंड का है। बहस के बाद वह अपनी कार में जाता है, पिस्टल को अंदर रखता है और फिर वापस आकर गार्डों को धमकाता है। अंत में वह अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से चला जाता है।

पुलिस ने लिया संज्ञान

यह वीडियो मंगलवार (12 अगस्त) की सुबह किसी और रेजिडेंट ने बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो गुरुग्राम में तेजी से वायरल हो गया और पुलिस अधिकारियों तक भी पहुंच गया। पुलिस ने तुरंत इस घटना पर संज्ञान लिया है।

पुलिस की कार्रवाई

• वीडियो की जांच: पुलिस ने वीडियो के आधार पर उस व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है। उसकी गाड़ी का नंबर उत्तराखंड का होने पर पुलिस उस दिशा में भी मामले की जांच कर रही है।

• गार्ड से संपर्क: पुलिस ने सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड से भी संपर्क किया है ताकि उनसे इस घटना की पूरी जानकारी ली जा सके।

• सीसीटीवी फुटेज खंगालना: पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि मामले की पूरी जानकारी के लिए सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

• आरोपी की तलाश: पुलिस ने वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है और उसे जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास कर रही है।

सोसाइटी में सुरक्षा पर सवाल

घटना न सिर्फ चौंकाने वाली है बल्कि गुरुग्राम में हाई-प्रोफाइल सोसाइटीज के लोगों के रवैये और सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। मामूली विवाद में हथियार निकालना और गार्ड को धमकाना यह दिखाता है कि कुछ लोग कानून से नहीं डरते हैं।

यह घटना इस बात का भी संकेत है कि सोसाइटीज में सिक्योरिटी गार्ड्स को कैसे खतरों का सामना करना पड़ता है। गार्ड्स को नियमों का पालन करवाने के लिए अक्सर रेजिडेंट्स के गुस्से का सामना करना पड़ता है। ऐसी घटनाएं न सिर्फ गार्ड्स की जान को खतरा पैदा करती हैं, बल्कि सोसाइटी के माहौल को भी खराब करती हैं। 

Tags:    

Similar News