Old Gurugram Metro: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन के पास बनेंगे शॉपिंग मॉल, जानें GMRL का पूरा प्लान
Old Gurugram Metro: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन के पास शॉपिंग मॉल बनाए जाएंगे। इसे लेकर HSVP की ओर से अगले सप्ताह बैठक का आयोजन किया जाएगा।
By : उषा परेवा
Updated On 2025-08-04 13:36:00 IST
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो।
Old Gurugram Metro: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन के आसपास गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) ने छोटे-बड़े शॉपिंग मॉल तैयार करने का फैसला लिया है। इस कड़ी में GMRL ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) से जमीन देने की मांग उठाई है। बताया जा रहा है कि इसे लेकर अगले हफ्ते HSVP प्रशासक वैशाली सिंह की अध्यक्षता में बैठक की जाएगी।