Old Gurugram Metro: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन के पास बनेंगे शॉपिंग मॉल, जानें GMRL का पूरा प्लान

Old Gurugram Metro: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन के पास शॉपिंग मॉल बनाए जाएंगे। इसे लेकर HSVP की ओर से अगले सप्ताह बैठक का आयोजन किया जाएगा।

Updated On 2025-08-04 13:36:00 IST

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो। 

Old Gurugram Metro: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन के आसपास गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) ने छोटे-बड़े शॉपिंग मॉल तैयार करने का फैसला लिया है। इस कड़ी में GMRL ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) से जमीन देने की मांग उठाई है। बताया जा रहा है कि इसे लेकर अगले हफ्ते HSVP प्रशासक वैशाली सिंह की अध्यक्षता में बैठक की जाएगी।

10288 करोड़ रुपये खर्च होंगे
GMRL ने 28.5 Km लंबी ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत 27 स्टेशन तैयार किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस पर करीब 10288 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस परियोजना पर केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर खर्च करेंगे। मेट्रो संचालन में आ रह खर्च को निकालने के लिए GMRL की ओर से मेट्रो स्टेशन के आसपास छोटे-बड़े शॉपिंग मॉल बनाएं जाएंगे। अभी GMRL ने HSVP से जमीन मांगी है।
ऐसा माना गया है कि ज्यादातर मेट्रो स्टेशन के पास HSVP की जमीन है, जबकि कुछ के पास गुरुग्राम नगर निगम की जमीन भी उपलब्ध है। GMRL ने नगर निगम के आयुक्त से भी जमीन की डिमांड की है। मेट्रो स्टेशन सहित शॉपिंग मॉल भी बनाया जाएगा। दुकानों को ई-नीलामी के माध्यम से किराये पर दिया जाएगा।

पहले फेज के लिए वित्तीय बोलियां लगीं
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का निर्माण कार्य अगले महीने से शुरु हो सकता है। GMRL ने पहले फेज में आमंत्रित टेंडर की वित्तीय बोलियां भी लगा दी गई हैं। 1286 करोड़ रुपये के इस टेंडर के तहत सबसे कम बोली करीब 1503 करोड़ रुपये आई है। शेष 5 कंपनियों ने इस पैसे से ज्यादा की बोली लगाई है। सीएम सैनी की अध्यक्षता में नेगोसिएशन के बाद टेंडर आवंटन की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। इस महीन के अंत तक टेंडर आवंटित कर दिया जाएगा।

3 फेज में होगा मेट्रो का निर्माण
पहले फेज में 15.22 Km लंबा मेट्रो ट्रैक बनाया जाएगा,इसमें 14 मेट्रो स्टेशन है। टेंडर जब आवंटन हो जाएगा उसके बाद 30 महीने में मेट्रो ट्रैक बना लिया जाएगा। इस टेंडर में बख्तावर चौक का अंडरपास को भी शामिल किया गया है। पहले फेज में मेट्रो को मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर सेक्टर-9 तक बनाया जाएगा। दूसरे फेज में सेक्टर -9 से लेकर DLF साइबर सिटी तक मेट्रो बनाई जाएगी। तीसरे फेज में सेक्टर-33 में मेट्रो डिपो बनाया जाएगा। मेट्रो डिपो को लेकर अभी कुछ जमीन पर अदालत की कार्रवाई अभी पेंडिंग है। HSVP ने अदालत को मेट्रो निर्माण के बारे में बताया है।

Tags:    

Similar News