Old Gurugram Metro: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट में जमीन का मुआवजा देने की तैयारी,जानें कहां बनेंगे स्टेशन?
Old Gurugram Metro: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट में आ रही जमीन मुआवजा दिया जाएगा। GMRL ने इसे लेकर नीति तैयार कर ली है।
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Old Gurugram Metro: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट में आ रही जमीन का बढ़ा मुआवजा देने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) द्वारा मेट्रो की जमीन अधिग्रहण नीति को तैयार किया गया है। बताया जा रहा है कि इस नीति को मुंबई मेट्रो की तर्ज पर तैयार किया गया है। आने वाले एक हफ्ते के भीतर नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग द्वारा इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के पहले फेज निर्माण कार्य के बीच हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP)द्वारा आवंटित सेक्टर 9 में प्लॉट नंबर 1-एसपी आ रहा है। मालिक ने इसके ऊपर मकान बनाया हुआ है। वहीं दूसरे फेज के निर्माण कार्य के बीच सेक्टर-4 के दो मकान आ रहे हैं। HSVP ने प्लॉट नंबर 949पी और 950 आवंटित किया है।
जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में बनी समिति ने मकान मालिकों से बातचीत की है। बातचीत को लेकर अधिकारी ने कहा कि मकान मालिकों ने वैकल्पिक प्लॉट की मांग उठाई है। वहीं बाजार की कीमत के हिसाब से निर्माण कार्य की एवज में मुआवजा की मांगा है।
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत सेक्टर-33 में मेट्रो डिपो को बनाया जाएगा। GMRL द्वारा करवाए गए सर्वे से पता चला है कि पहले और दूसरे फेज में 38 मकान और दुकान ऐसी हैं जो रजिस्टर्ड हैं। वहीं 121 मकान और दुकान अवैध रूप से बने हुए हैं। ज्यादातर निर्माण बसई गांव में फ्लाईओवर के आसपास हैं। वहीं कुछ दुकानें अस्थायी तौर पर चल रही हैं।
कहां-कहां बनेंगे स्टेशन ?
GMRL के अधिकारी का कहना है कि मेट्रो नीति की खासियत यह होगी कि मुआवजा जल्द ही प्रभावित लोगों को मिल जाएगा। नीति में जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में एक समिति बनाई जाएगी, जिसमें HSVP, GMRL, GMDA और नगर निगम के अधिकारी शामिल होंगे।
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, सेक्टर-72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज-छह, सेक्टर-10, सेक्टर-37, गांव बसई, सेक्टर-नौ, सेक्टर-101, सेक्टर-7, सेक्टर-4, सेक्टर-5, रेलवे स्टेशन, अशोक विहार, सेक्टर-3 में स्टेशन बनेंगे।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।