Gurugram Traffic Advisory: 1 महीने के लिए बंद रहेगी गुरुग्राम की ये सड़क, यहां पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

Gurugram Traffic Advisory: गुरुग्राम में GMDA की ओर से बरसाती नालों को बनाने का काम किया जा रहा है। ऐसे में गुरुग्राम के इस रेलवे रोड को 1 महीने के लिए बंद कर दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने इसे लेकर एडवाइजरी कर दी गई है।   

Updated On 2025-04-24 16:13:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Gurugram Traffic Advisory: गुरुग्राम के रहने वाले लोगों के लिए जरुरी खबर सामने आई है। गुरुग्राम में सिद्धेश्वर से कबीर भवन चौक तक ओल्ड रेलवे रोड करीब 1 महीने के लिए बंद रहेगा। इसे लेकर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है।

पुलिस ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा है कि  तय रूट का इस्तेमाल करें। वाहन चालकों को  रेलवे स्टेशन और सेक्टर 4/7 चौक जाने के लिए न्यू कॉलोनी होते हुए रूट का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। एडवाइजारी के तहत रूट डायवर्जन करीब 30 दिनों तक जारी रहेगा। 

कौन से चौक पर ट्रैफिक ब्लॉक किया गया ?

जानकारी के मुताबिक, GMDA की ओर से शिव मूर्ति के पास बरसाती नाला बनाया जा रहा है। ऐसे में अभी एक महीने के लिए ओल्ड रेलवे रोड पर सिद्धेश्वर चौक से कबीर भवन चौक के बीच ट्रैफिक ब्लॉक कर दिया गया है। पुलिस ने अगले आदेश तक इसके बीच की सड़क को जर्सी बैरिकेड लगाकर ड्राइवरों के लिए बंद कर दिया गया है। इसे लेकर बीते दिन मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी थी। 

Also Read: हरियाणा के सरकारी स्कूलों के छात्रों को फ्री बस सेवा मिलेगी? सरकार ने कर दिया ये ऐलान

एक महीने के लिए यह रहेगा रूट डायवर्जन

  • ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया कि बुधवार से सदर बाजार चौक से न्यू कॉलोनी की ओर जाते समय शिव मूर्ति से पहले सीवर ब्लाक का काम किया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से यह रास्ता बंद रहेगा। 
  • न्यू कॉलोनी मोड़ की ओर से राजीव चौक की ओर जाने वाला रास्ता वाहनों के लिए खुला रहेगा।
  • वाहन चालक राजीव चौक से न्यू कॉलोनी मोड़, सेक्टर 4/7 और रेलवे स्टेशन की ओर जाना चाहते हैं, वह सभी जेल चौक के रास्ते, भूतेश्वर मंदिर, पटौदी चौक होते हुए न्यू कॉलोनी मोड़ के आगे सेक्टर 4/7 और रेलवे स्टेशन के रास्ते का इस्तेमाल करेंगे। यह रूट डायवर्जन करीब 30 दिनों तक जारी रहेगा।

Also Read: गुरुग्राम की इन शॉप्स पर पिएं मिनरल से भरपूर जूस, डिहाइड्रेशन से रहेंगे दूर

Similar News