Gurugram Toll Plaza Accident: गुरुग्राम में रोडवेज बस ने टोलकर्मी को कुचला, CCTV में कैद हुई घटना

Gurugram Toll Plaza Accident: गुरुग्राम में हरियाणा रोडवेज की बस ने टोल कर्मी को कुचल दिया। घटना को अंजाम देने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Updated On 2025-02-02 17:20:00 IST
गुरुग्राम में टोल कर्मी को बस ने कुचला।

Gurugram Toll Plaza Accident: गुरुग्राम में सोहना के घामडोज टोल प्लाजा पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। हरियाणा रोडवेज की बस ने ड्यूटी पर तैनात टोल कर्मी के दोनों पैर कुचल दिए। घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मैनेजर ने चालक पर लगाया लापरवाही का आरोप

टोल कर्मी की पहचान कानपुर के रहने वाले 34 वर्षीय दिलीप सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस को दी गई शिकायत में टोल प्लाजा के मैनेजर मनोज बैसला ने बताया कि बीते दिन यानी 1 फरवरी शनिवार को करीब शाम 6 बजे दिलीप सिंह अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। उस दौरान सोहना के लिए रोडवेज बस स्पीड में टोल प्लाजा पर आ गई। बस ड्राइवर ने लापरवाही करते हुए दिलीप सिंह को टक्कर मार दी। हादसे के वक्त दिलीप के दोनों पैर बस के पहियों के नीचे आ गए। जिसके बाद ड्राइवर बस लेकर मौके से फरार हो गया।

Also Read: अंबाला में बेकाबू कार, भंडारे में शामिल होने जा रहे लोगों को कुचला, तीन की मौत, एक की हालत गंभीर

घायल टोल कर्मी के बयान पर केस दर्ज

पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे CCTV में कैद हो गई। मैनेजर का घायल कर्मी को तुरंत टोल के अन्य कर्मियों की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया। सोहना के प्राइवेट अस्पताल में दिलीप का इलाज चल रहा है।  थाना प्रभारी चंद्रभान का कहना है कि घायल टोल कर्मी के बयान के आधार पर बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने CCTV को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है। फिलहाल पुलिस ने चालक की तलाश में जुटी है। 

Also Read: जींद में धुंध के कारण सड़क हादसा, दो बसों के बीच जोरदार टक्कर, 10 यात्री घायल, इन जिलों में भी हुए हादसे

Similar News