Gurugram News: गुरुग्राम में बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूदकर पिता ने की आत्महत्या, परिजन बोले- घर में कोई विवाद नहीं था

Gurugram Suicide Case: गुरुग्राम में बेटे के साथ  ट्रेन के आगे कूदकर एक पिता ने आत्महत्या कर ली। खुदकुशी करने के पीछे की वजह का पता महीं लग पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Updated On 2025-04-25 11:16:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Gurugram Suicide Case: गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने 10 साल के बेटे के साथ  ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। व्यक्ति ने आत्महत्या उस समय की जब वह अपने बेटे को स्कूल छोड़ने जा रहा था। बेटे को स्कूल ले जाने के बजाय व्यक्ति उसे  रेलवे ट्रैक पर ले गया और वहां उसने अपने बेटे संग ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बाइक पर सवार होकर रेलवे ट्रैक पहुंचा था मृतक

जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान 40 साल के कांकरौला गांव के रहने वाले देवेंद्र तौर पर हुई है। जबिक बेटे का नाम लोकेश बताया जा रहा है। मामले को लेकर जीआरपी थाना पुलिस का कहना है कि देवेंद्र बीते दिन अपने बेटे को लेकर बाइक पर सवार होकर उसे स्कूल छोड़ने के लिए निकला था।

लेकिन देवेंद्र स्कूल की बजाय रेलवे ट्रैक पर चला गया और देवेंद्र ने बेटे के साथ बीकानेर एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी। मामले के बारे में पता लगते ही रेलवे अधिकारियों ने GRP को सूचित किया।

देवेंद्र ट्रैक पर अकेला खड़ा था  

पुलिस जांच में सामने आया है कि ट्रेन के लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को बताया कि देवेंद्र ट्रैक पर अकेला खड़ा था। ट्रेन के नजदीक आने पर उन्होंने हॉर्न बजाया, लेकिन देवेंद्र नहीं हटे। जैसे ही ट्रेन पास आई, उन्होंने ट्रैक किनारे खड़े लोकेश को जबरन अपनी ओर खींच लिया और दोनों ट्रेन के सामने आ गए। 

घर में नहीं था कोई विवाद- परिजन

दूसरी तरफ देवेंद्र और बेटे को तलाश कर रहे परिजनों को देर रात मामले के बारे में पता लगा। जिसके बाद वह पुलिस स्टेशन पहुंचे। जिसके बाद परिजनों को मॉर्च्युरी ले जाया गया और शव की शिनाख्त करवाई गई। परिजनों ने बताया कि देवेंद्र एसी रिपेयरिंग का काम करता था। पुलिस पूछताछ मे परिजनों ने बताया कि घर में कोई बड़ा विवाद नहीं था।

Also Read: हरियाणा के सरकारी स्कूलों के छात्रों को फ्री बस सेवा मिलेगी? सरकार ने कर दिया ये ऐलान

पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट

पुलिस का कहना है कि आत्महत्या करने की पीछे की वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है। पुलिस को इस मामले में कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है, यहां तक कि परिवार को ओर से भी पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। जांच अधिकारी योगेश का कहना है कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 

Also Read: रोहतक में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई, पुलिस ने वसूला 1.53 करोड़ का जुर्माना

Similar News