Police Encounter in Gurugram: गुरुग्राम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से जमकर चली गोलियां, दो घायल

Police Encounter in Gurugram: गुरुग्राम में आज सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच आमना-सामना हो गया। बदमाशों ने बचने के लिए फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।

Updated On 2024-12-03 12:51:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Gurugram Encounter: गुरुग्राम में आज यानी 3 दिसंबर मंगलवार को पुलिस और बदमाशों के बीच सुबह 4 बजे मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दोनों तरफ से जमकर फायरिंग की गई। फायरिंग से पूरा इलाका दहल गया। बदमाशों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पांव में गोली लगने की भाग नहीं सके। इसके बाद पुलिस ने दोनों को धर लिया। घायलों का सिविल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी हत्या, लूट और चोरी करने वाले गिरोह में शामिल है। 

होंडा सिटी कार में सवार होकर आए थे बदमाश

जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र पार्क थाना क्षेत्र में धर्मपुर नाके के पास बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। आरोपियों की पहचान दिल्ली के रहने वाले रंजीत सोनी और तंजीर आलम के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी होंडा सिटी कार में सवार थे। दोनों राजेंद्र पार्क के 72 फुट रोड से होते हुए दिल्ली की तरफ जा रहे थे।

आरोपियों ने जब धर्मपुर नाके के पास पुलिस को देखा तो भागने की कोशिश करने लगे। आरोपियों ने बैरिकेडिंग में भी टक्कर मारी। पुलिस ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की। उस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई।

Also Read: व्यापारी से दो करोड़ की फिरौती लेने आए थे बदमाश, पुलिस ने घेरा तो कार छोड़कर हुए फरार

बदमाशों के खिलाफ 50 से ज्यादा केस दर्ज

ऐसा कहा जा रहा है कि रंजीत सोनी और तंजीर आलम के खिलाफ पर 50 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों में भी वारदात को अंजाम दे चुके हैं। फिलहाल दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि इलाज के बाद दोनों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।

Also Read: फरीदाबाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर घर के पास बदमाशों ने बरसाई गोलियां, एक घायल

Similar News