गुरुग्राम में 4 जगह आग का कहर: आधी रात को कमरे में जिंदा जली बुजुर्ग महिला, कहीं 40 मजदूरों ने भागकर बचाई जान
Gurugram Fire: गुरुग्राम में देर रात को आग लगने के कारण पहली फ्लोर पर अकेले कमरे में सो रही बुजुर्ग महिला की जलकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, ब्लोअर हीटर से घर में आग फैली थी।
Gurugram Fire: हरियाणा के गुरुग्राम में एक दर्दनाक हादसा हो गया। सेक्टर-28 स्थित सरस्वती विहार के मकान नंबर-940 में आधी रात को आग लग गई, जिसमें 80 साल की बुजुर्ग महिला जिंदा की जलकर मौत हो गई। उस समय वह कमरे में अकेली मौजूद थी। घर में लगी भयंकर आग से चारों ओर से घिरी मां को बचाने के लिए उसके बेटे ने पूरा प्रयास किया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद अपनी बूढ़ी मां को बचा न सका। घरवालों की नजरों के सामने बुजुर्ग महिला मौत के मुंह में समा गई।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घरवालों ने तुरंत कॉल करके फायर ब्रिगेड और पुलिस को बुलाया। घटना की सूचना पाकर सेक्टर-29 थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब एक घंटे में ही आग को काबू कर लिया, लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी। आग बुझने तक अंजलि बख्शी नाम की बुजुर्ग महिला का शरीर पूरी तरह से जल गया था। पुलिस ने जले हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
हीटर से घर में फैली आग
घटना की जानकारी देते हुए बुजुर्ग महिला के बेटे शांतनु बख्शी ने बताया कि उनकी मां अंजलि बख्शी कई दिनों से बीमार थीं। ठंड की वजह से उन्होंने कमरे में ब्लोअर हीटर लगाया हुआ था। शांतनु ने बताया कि रोजाना को तरह ही वह रात को 9 बजे मां की देखभाल करके नीचे ग्राउंड फ्लोर पर आकर सो गए। अचानक रात में हीटर की वजह से घर में आग लग गई। रात के करीब 12 बजे उन्हें चीखने की तेज आवाज सुनाई दी, जिसके बाद शांतनु ने घर के बाहर आकर देखा, तो पता चला कि पहले फ्लोर पर आग लगी हुई है।
वह तुरंत ऊपर पहुंचे, लेकिन तब तक आग ने पूरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया था। इसके अलावा शांतनु ने कहा कि घर में दो एलपीजी सिलेंडर भी रखे हुए थे। हालांकि सिलेंडर का रेगुलेटर बंद होने की वजह से आग गैस तक नहीं पहुंच पाई, वरना और भी ज्यादा बड़ा हादसा हो सकता था।
गुरुग्राम में 24 घंटे में चार जगह लगी आग
बता दें कि गुरुग्राम में बीते 24 घंटों में 4 जगहों से आग लगने की घटना सामने आई है। इसमें से पहली घटना सेक्टर-54 में कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट के लेबर रूम में हुई, दूसरी घटना सेक्टर-90 चौक के पास कचरे में भयानक आग लग गई। वहीं, देर रात को सदर बाजार की एक दुकान में भी आग लगी थी, जिसमें लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। इसके बाद देर रात को सेक्टर-28 में शांतनु बक्शी के घर में आग लग गई, जिसमें उनकी मां की जलकर मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: खेत में बने कोठे में कस्सी मार विधवा महिला की हत्या, चारपाई पर अर्धनग्न था शव, बाल भी कटे थे