अपहरण का पर्दाफाश: साथी किन्नर के गोद लिए बेटे को डेढ़ लाख में बेचा, चोरी की बात फैलाई
हरियाणा के गुरुग्राम में एक गोद लिए नवजात बच्चे के अपहरण की साजिश का पुलिस ने खुलासा किया है। किन्नर ने डेढ़ लाख रुपये के लालच में अपहरण करवाया था। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है।
गुरुग्राम में बच्चा चोरी के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।
अपहरण का पर्दाफाश : हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम के सेक्टर-53 इलाके से सात दिन के मासूम बच्चे की खरीद-फरोख्त की सनसनीखेज साजिश का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में एक किन्नर और उसके साथी को गिरफ्तार कर बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया। आरोप है कि दोनों ने मासूम को डेढ़ लाख रुपये में बेचने का सौदा किया था।
साथी किन्नर को सौंप गई थी गोद लिया बच्चा
24 अगस्त को पुलिस के पास एक किन्नर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पड़ोस से एक नवजात बच्चा और उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया है। उसने बताया कि उसने यह बच्चा कुछ दिन पहले अपनी पड़ोसन से गोद लिया था और बच्चे को पास में रहने वाली किन्नर काजल के पास छोड़कर किसी रस्म में शामिल होने चली गई थी। जब वापस लौटी तो काजल ने कहा कि बच्चा अज्ञात व्यक्ति उठा ले गया है। शुरुआती जांच में पुलिस को कहानी संदिग्ध लगी और टीम ने तेजी से जांच शुरू की। कुछ ही घंटों में पुलिस को पता चला कि बच्चे के गायब होने के पीछे कोई सामान्य चोरी नहीं बल्कि योजनाबद्ध साजिश है।
पत्नी को बच्चा नहीं हुआ तो किया अपहरण
पुलिस ने वजीराबाद की ढाणी में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें 26 वर्षीय किन्नर काजल और 28 वर्षीय लायक शेख शामिल हैं। लायक मूल रूप से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का रहने वाला है और फिलहाल वजीराबाद में चाय-परचून की दुकान चलाता है। पूछताछ में दोनों ने पूरा खेल कबूल कर लिया। लायक ने बताया कि शादी के पांच साल बाद भी उसकी पत्नी को संतान नहीं हो सकी। इसी वजह से उसने बच्चे की चाह में किन्नर काजल से संपर्क किया। पैसे का लालच पाकर काजल ने अपने पास आए नवजात को ही सौदे में शामिल कर दिया। तय हुआ कि बच्चा लायक को डेढ़ लाख रुपये में मिलेगा।
नकली अपहरण की कहानी बनाकर सुनाई
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूरे मामले को अपहरण जैसा दिखाने के लिए योजना बनाई। काजल ने अपनी साथ को कहा कि बच्चा और मोबाइल दोनों चोरी हो गए। ताकि गोद लेने वाली किन्नर पुलिस को गुमराह कर दे और मामला अपहरण के रूप में दर्ज हो। इसी साजिश के तहत लायक शेख ने बच्चे को कंबल में लपेटकर झुग्गी से निकाल लिया।
पुलिस की तत्परता से बच गई मासूम की जिंदगी
जैसे ही पुलिस ने सुराग जुटाए, 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को धर दबोचा गया। मासूम को सुरक्षित बरामद कर उसके गोद लिए हुए परिजनों को सौंप दिया गया। गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।