Gurugram Main Roads: गुरुग्राम के 3 मेन रोड द्वारका एक्सप्रेसवे से होंगे कनेक्ट, सेक्टरों से लेकर कॉलोनियों को होगा फायदा
Gurugram Main Roads: नए गुरुग्राम के मेन रोड को द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। HSVP के मुख्य प्रशासक डॉक्टर चंद्रशेखर खरे ने जमीन खरीदने के दिशा निर्देश भी जारी किए हैं।
कैथल में 30 नई सड़कें बनी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gurugram Main Roads: गुरुग्राम की तीन मुख्य सड़कों को अब द्वारका एक्सप्रेसवे से कनेक्ट किया जाएगा। इस कड़ी में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के मुख्य प्रशासक डॉक्टर चंद्रशेखर खरे ने जमीन खरीदने के लिए दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि HSVP के स्थानीय अधिकारिेयों ने काम शुरू कर दिया गया है।
किन सेक्टरों की सड़कों को जोड़ा गया ?
जानकारी के मुताबिक, HSVP की ओर से द्वारका एक्सप्रेसवे बनाने के लिए 150 मीटर चौड़ी जमीन का अधिग्रहण किया गया था। इस एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ 30-30 मीटर में ग्रीन एरिया विकसित करने की योजना बनाई गई थी। लेकिन इसके लिए जमीन का अधिग्रहण नहीं किया गया था। ऐसा ना होने की वजह से 8 मुख्य सड़कों को द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ने का काम रूक गया था।
HSVP की ओर से जमीन का सर्वे भी किया गया था। सर्वे के दैरान पाया गया था कि सड़कों को कनेक्ट करने के लिए 4.33 एकड़ जमीन के अधिग्रहण करने की जरूरत है। HSVP और GMDA की ओर से जमीन मालिकों के सहयोग से सेक्टर-110-110ए, 112-113, 106-109, 102-102ए, 101-104 को विभाजित करने वाली मेन सड़कों को द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ दिया गया। जिसके बाद जमीन मालिकों की ओर से जमीन के बदले में मुआवजा देने का दबाव बनाया गया था।
कौन सी तीन सड़कों को किया जाएगा कनेक्ट ?
बता दें कि HSVP की ओर से सेक्टर-99-99ए और सेक्टर-102ए-103 की मुख्य सड़कों को अब तक द्वारका एक्सप्रेसवे से कनेक्ट नहीं किया जा सका है। जिसकी वजह से विकसित रिहायशी सोसाइटी के रहने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासतौर से सेक्टर-99 और 99ए में विकसित लक्ष्मी परीना अपार्टमेंट, हैबिटेट प्राइम, एसोटैक ब्लिक, कॉसमॉस एक्सप्रेस 99, परीना इलाइट, कॉसमॉस केस्केड गार्डन, परीना कोबान रेजिडेंसी के अलावा आसपास के गांवों और कॉलोनियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सेक्टर-109-112 की मुख्य सड़क पर अभी निर्माण का काम चल रहा है।
भूमि अधिग्रहण के लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन
ऐसा कहा जा रहा है कि GMDA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में HSVP प्रशासक वैशाली सिंह ने बताया कि HSVP के मुख्य प्रशासक डॉक्टर चंद्रशेखर खरे के आदेश के बाद भूमि अधिग्रहण अधिकारी के नेतृत्व में चार सदस्यीय एक कमेटी का गठन किया गया है।
सड़कों को कनेक्ट करने के लिए 4.33 एकड़ जमीन की जरूरत
जमीन मालिकों से ई-भूमि पोर्टल की सहायता से लैंड पूलिंग पॉलिसी या टीडीआर का लाभ देकर जमीन खरीदने के लिए कहा गया है। कमेटी में HSVP के संपदा अधिकारी एक, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपी और एचएसवीपी के अधीक्षक अभियंता को शामिल किया गया है। कमेटी की जांच करने के बाद ही जमीन को लेकर सिफारिश दी जाएगी।
GMDA के चीफ इंजीनियर अरुण धनखड़ का कहना है कि, नए गुरुग्राम की मुख्य सड़कों को द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए 4.33 एकड़ जमीन की जरूरत है। इसके लिए HSVP से जमीन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया गया है। जमीन मिलने के बाद मुख्य सड़कों को द्वारका एक्सप्रेसवे से कनेक्ट कर दिया जाएगा।