Gurugram Murder: गुरुग्राम में ट्रैक्टर ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने शुरू की छापेमारी

Gurugram Murder: गुरुग्राम में दो लोगों ने गोली मारकर ट्रैक्टर ड्राइवर की हत्या कर दी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Updated On 2025-06-05 16:48:00 IST

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Murder in Gurugram: गुरुग्राम में ट्रैक्टर ड्राइवर की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जांच में सामने आया है कि ट्रैक्टर ड्राइवर का दुकानदार के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी दुकानदार ने अपने दोस्त के साथ मिलकर चालक पर गोली चला दी। इस हमले में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

किस बात पर हुआ था विवाद ?
पूरा मामला गुरुग्राम के सुभाष चौक के पास ILD मॉल का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान बहरामपुर के रहने वाले 23 साल के वसीम के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि वसीम मॉल के बाहर मलबा हटाने के लिए ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। इसी दौरान मॉल के पास एक पान दुकान संचालक के साथ वसीम का ट्रैक्टर के रास्ते से गुजरने को लेकर विवाद हो गया था। गुस्से में आकर दुकानदार ने मौके पर अपने दोस्त को बुला लिया और दोनों ने मिलकर बीती देर रात करीब 1:30 बजे चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पुलिस खंगालेगी CCTV फुटेज
इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। गोली की आवाज सुनकर कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे लोग मौके पर पहुंच गए। इसके बाद वसीम को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर किया। इसके बाद मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है। दोनों आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News