गुरुग्राम मर्डर: लिव-इन पार्टनर ने युवती को मारकर लाश बेड के नीचे छिपाई, 7 दिन बाद बदबू आने पर खुला हत्या का राज

गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका, एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए। हत्याकांड के मुख्य आरोपी लिव-इन पार्टनर की पुलिस तलाश में तेजी से जुट गई है।

Updated On 2025-11-05 15:02:00 IST

गुरुग्राम में लिव-इन पार्टनर का मर्डर। 

हरियाणा के गुरुग्राम के डूंडाहेड़ा इलाके में एक 26 वर्षीय युवती की हत्या कर दी गई। युवती का कमरा कई दिनों से बंद था, लेकिन बुधवार को क्षेत्र में असहनीय बदबू फैलने के बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बंद मकान का दरवाजा खोला गया। भीतर कमरे के हालात देखकर सभी स्तब्ध रह गए—युवती का शव कमरे में रखे बेड के नीचे छिपाया हुआ था। शव काफी गल चुका था और पूरे घर में भयानक बदबू फैली हुई थी।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच

घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर तुरंत FSL (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम को बुलाया गया। पुलिस और FSL टीम ने घटनास्थल की गहनता से जांच की। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने आशंका जताई है कि युवती की गला घोंटकर हत्या की गई है। शव को जांच-पड़ताल के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए शवगृह में भिजवा दिया गया है, जिससे मौत के सटीक कारण और समय का पता चल सके। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और अब इस हत्याकांड के सभी पहलुओं पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

20 दिन पहले ही मकान में रहने आई थी युवती

पुलिस जांच में मृतका की पहचान कापसहेड़ा की अंगूरी देवी के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अंगूरी देवी लंबे समय से अनुज नामक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। जांच में सामने आया है कि युवती सिर्फ 20 दिन पहले ही इस मकान में रहने आई थी। वह लगभग डेढ़ साल से अनुज नामक युवक के साथ लिव-इन में थी। अनुज करीब सात दिन पहले ही युवती को छोड़कर घर से फरार हो गया था। पुलिस का मानना है कि अनुज ने ही युवती की हत्या की और मकान को बाहर से बंद कर दिया। पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि अंगूरी देवी कहां काम करती थी।

पड़ोसियों ने बताया- शुक्रवार को आखिरी बार देखा था

स्थानीय निवासियों और पड़ोसियों के बयानों से पता चला है कि युवती अपने कमरे में ही रहती थी और ज्यादा लोगों से मिलती-जुलती नहीं थी। एक दुकानदार ने बताया कि वह सुबह 9 बजे ड्यूटी जाती थी और शाम को 7 बजे वापस आती थी। पड़ोसी महिला बसंती मंडल ने पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने युवती को आखिरी बार शुक्रवार को मकान की बालकनी में कपड़े धोते हुए देखा था। उसके बाद वह दिखाई नहीं दी।

बंद कमरे के दरवाजे के नीचे से खून बह रहा था

बसंती मंडल ने बताया कि बुधवार दोपहर जब वह खाना खाने कमरे पर आईं, तो उन्हें चूहे के मरने जैसी बदबू आई। खाना खाने के बाद जब वह बाहर निकलीं, तो देखा कि अंगूरी के बंद कमरे के दरवाजे के नीचे से खून बह रहा था। इसके बाद उन्होंने तुरंत स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया और इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा हुआ। पुलिस अब लिव-इन पार्टनर अनुज की तलाश में जुट गई है, जो हत्याकांड का मुख्य संदिग्ध है। इस घटना ने गुरुग्राम जैसे हाई-टेक शहर में लिव-इन संबंधों और महिलाओं की सुरक्षा पर चिंता बढ़ा दी है।

Tags:    

Similar News