Kingdom of Dreams Theatre: कहानी गुरुग्राम के मशहूर थिएटर की, जिसे शाहरुख खान भी नहीं 'बचा' पाए! आखिर क्यों हुआ बंद?

Kingdom of Dreams Theatre Gurugram: गुरुग्राम में भारत का पहला लाइव एंटरटेनमेंट और थिएटर डेस्टिनेशन हुआ करता था, जिसके ब्रांड एंबेसडर किंग खान शाहरुख थे। हालांकि ये ज्यादा दिन चल नहीं सका और कुछ ही सालों में बंद बंद हो गया। आइए जानते हैं इस थिएटर के बारे में...

Updated On 2025-05-31 11:47:00 IST

Kingdom of Dreams Theatre Closure: गुरुग्राम में भारत का पहला लाइव एंटरटेनमेंट और थिएटर डेस्टिनेशन 'किंगडम ऑफ ड्रीम्स' था, जिसे कुछ ही सालों में सील दिया गया। इसके ब्रांड एंबेसडर किंग खान यानी शाहरुख खान थे। इसके बावजूद भी ये थिएटर ज्यादा दिन नहीं चल सका और कर्जे के कारण इसे कुछ ही सालों में सील करना पड़ा।

कहा जाता है कि इस थिएटर में दो मशहूर शो जंगूरा और झुमरू दिखाए जाते थे। लोग इन दोनों शो के दीवाने हुआ करते थे। हालांकि दो साल पहले इस थिएटर को बंद करना पड़ा और लोगों के मन में बस इस थिएटर की यादें रह गईं। हालांकि पहले उम्मीद थी कि इस थिएटर को दोबारा शुरू किया जा सकता है, लेकिन मार्च 2025 में इस थिएटर में आग लग गई थी, जिसके बाद इसके फिर से शुरू होने की उम्मीद खत्म हो गई।

साल 2010 में की गयी थी शुरुआत

'किंगडम ऑफ ड्रीम्स' भारत का पहला लाइव एंटरटेनमेंट और थिएटर डेस्टिनेशन था। इसको 29 जनवरी 2010 को शुरू किया गया था। इसमें 'नौटंकी महल' नाम का एक भव्य थिएटर था और 'कल्चर गली' नाम की एक इंडोर गली थी। जहां भारत के 14 राज्यों के खान-पान और हस्तशिल्प का अनुभव मिलता था।

बॉलीवुड से था खास नाता

इस थिएटर के सबसे लोकप्रिय शो जंगूरा और झुमरू बॉलीवुड थीम पर आधारित थे। जंगूरा में गौहर खान, कश्मीरा ईरानी और हुसैन कुवाजेरवाला कलाकारों ने काम किया। झुमरू, गायक किशोर कुमार की याद में बनाया गया म्यूजिकल कॉमेडी शो था। इस शो ने दर्शकों को खूब हंसाया था। इन दोनों शो के एक-एक हजार से ज्यादा शो हो चुके थे।

कॉमनवेल्थ गेम्स का थीम गाना यहीं लॉन्च हुआ

2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स का थीम सॉन्ग 'जियो, उठो, बढ़ो और जीतो' किंगडम ऑफ ड्रीम्स के मंच से ही लॉन्च किया गया था। यह गाना ए.आर. रहमान द्वारा रचित था। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को 2010 में केओडी का ग्लोबल एंबेसडर बनाया गया था, लेकिन उनका असर भी इसको बंद होने से नहीं रोक पाया।

क्यों बंद हुआ Kingdom of Dreams?

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) ने करोडों रुपये बकाया होने के कारण 2024 में इसे सील कर दिया। मार्च 2025 में आग लगने के कारण इसे और नुकसान हुआ। एक थिएटर कलाकार ने इस बारे में बताया कि गुरुग्राम जैसे बडे शहरों में कलाकारों के लिए पहले किंगडम ऑफ ड्रीम्स हुआ करता था, लेकिन इसके बंद होने के बाद अब कोई मंच नहीं बचा है। पहले ये दिल्ली-एनसीआर के सांस्कृतिक जीवन का चमकता सितारा था, लेकिन अब ये इतिहास बन चुका है।

Tags:    

Similar News