गुरुग्राम में स्वास्थ्य मंत्री का वादा: अब काम के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, मैं और राव इंद्रजीत आपके साथ

जनसंवाद कार्यक्रम में आरती राव ने अपने पिता, सांसद राव इंद्रजीत सिंह की लगातार छठी बार सांसद चुने जाने की उपलब्धि का जिक्र किया और इसे जनता के विश्वास का प्रतीक बताया। आरती राव ने गुरुग्राम में अपनी बढ़ती सक्रियता का भी वादा किया।

Updated On 2025-07-22 16:44:00 IST

गुरुग्राम में हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव को मांग पत्र सौंपते ग्रामीण। 

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने मंगलवार को गुरुग्राम के पहाड़ी गांव और डाबौदा गांव में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत की। इन कार्यक्रमों के दौरान उन्होंने दक्षिण हरियाणा की जनता को आश्वस्त किया कि उन्हें अपने कामों के लिए अब एक से ज़्यादा दरवाजे खटखटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पटौदी में बिमला चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव और सांसद राव इंद्रजीत हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे और उनके काम इन तीनों के माध्यम से ही हो जाएंगे। यह बयान दक्षिण हरियाणा की जनता के साथ अपने परिवार के गहरे और लंबे समय से चले आ रहे संबंधों पर जोर देता है।

पिता की उपलब्धियां और जनता का विश्वास

पहाड़ी गांव में आयोजित कार्यक्रम में आरती राव ने अपने पिता, सांसद राव इंद्रजीत सिंह की राजनीतिक उपलब्धियों का प्रमुखता से उल्लेख किया। उन्होंने गर्व के साथ कहा कि 2024 के चुनावों में जनता ने राव इंद्रजीत को छठी बार सांसद चुना, जो हरियाणा में एक अद्वितीय उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि शायद ही हरियाणा में कोई ऐसा नेता होगा जो लगातार 6 बार सांसद चुना गया होगा। उन्होंने इसे दक्षिण हरियाणा के लोगों का विश्वास का प्रतीक बताया, जो दशकों से उनके परिवार के साथ खड़ा रहा है।

आरती राव ने 2024 के विधानसभा चुनाव का भी जिक्र किया। तब कुछ लोग 100 किलोमीटर दूर से हवा बनाने की कोशिश कर रहे थे कि उनकी सरकार बनेगी, लेकिन हमने कहा था कि हवा हम ही बनाएंगे। आरती ने दावा किया कि दक्षिण हरियाणा की जनता ने एकजुट होकर भाजपा को हर सीट पर जीत दिलाई, जिसके परिणामस्वरूप हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी।

दादा के समय से रिश्ता अटूट है

आरती राव ने दक्षिण हरियाणा के लोगों के योगदान की सराहना कर कहा कि उन्होंने वह कर दिखाया जो पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने याद दिलाया कि उन्हें अटेली से जिताने के लिए पूरे दक्षिण हरियाणा से लोग पहुंचे थे, जिससे यह साबित होता है कि यह क्षेत्र भाजपा के लिए एक मजबूत गढ़ बन गया है। आरती राव ने अपने परिवार और दक्षिण हरियाणा की जनता के बीच दशकों पुराने रिश्ते को भी भावनात्मक रूप से याद किया। उन्होंने बताया कि यह रिश्ता उनके दादा के समय से शुरू हुआ और 50 सालों से अटूट है। उन्होंने जनता से कहा कि उन्हें जो प्यार और आशीर्वाद मिला है, वह उसे निभा रही हैं और निभाती रहेंगी।

गुरुग्राम में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार

कुछ लोगों द्वारा गुरुग्राम में कम समय देने की शिकायतों का जवाब देते हुए आरती राव ने कहा कि कुछ लोग बोल रहे थे कि वह महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी तक सीमित रहती हैं और गुरुग्राम में कम समय देती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब उन्होंने गुरुग्राम में अपनी सक्रियता शुरू कर दी है। उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि वह यहां की जनता के बीच रहेंगी और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगी।

फर्रुखनगर के गांव डाबौदा में स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के अस्पताल में एक्सरे मशीन पहुंचा दी गई है और जो भी स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी कमियां हैं, उन्हें शीघ्र ही पूरा करवा दिया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि लोगों को इलाज में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

ग्रामीणों की मांगें और मंत्री का आश्वासन

डाबौदा गांव में आयोजित जनसंवाद सभा में ग्राम सरपंच बीरमती ने क्षेत्र की आवश्यकताओं से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे स्वास्थ्य मंत्री के सामने रखे। इस पर आरती राव ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सभी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाएगा। सभा के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और उन्होंने गर्मजोशी के साथ आरती राव का स्वागत किया। फूलमालाओं से उनका अभिनंदन किया गया और उन्होंने सभी का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य हंसराज यादव, पूर्व चेयरमैन हरचंद सैनी, देशराज प्रधान, एन के राव एडवोकेट, चेयरमेन सुरेंद्र उर्फ बाबू, बीरमती सरपंच, बिल्लो रानी सरपंच, शुभराम सरपंच पालडी, सीमएओ डॉ. अलका सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. नीलिमा, डॉ. कृष्णा मलिक, मानसिंह चेयरमैन, अतर फौजी, सुरेंद्र पंच, धर्मेंद्र, विजय, रामकुमार, ओमी, राजेंद्र, सतबीर, रतन, शिवताज सरपंच ताजनगर, दिनेश फौजी, परमानंद, दीपक, प्रीति पांचाल, दिलपत, श्योराम यादव, सुभाष यादव, पूरण यादव, के अलावा कई जनप्रतिनिधि, पंचायत सदस्य और क्षेत्रीय कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह जनसंवाद कार्यक्रम जनता से सीधे जुड़ने और उनकी समस्याओं को समझने का एक सफल प्रयास रहा।

Tags:    

Similar News