बारिश से हरियाणा बेहाल: मंत्री श्रुति चौधरी ने अफसरों को फटकारा, गुरुग्राम से फरीदाबाद तक दिखी लापरवाही

गुरुग्राम में अवैध निर्माण के चलते एक रेजिडेंसी की दीवार भी गिर गई, जिससे निवासियों की सुरक्षा पर सवाल उठ गए हैं। मौसम विभाग ने आगे भी बारिश की संभावना जताई है।

Updated On 2025-08-10 15:15:00 IST

सोनीपत में पानी में डूबी स्कूटी। 

हरियाणा में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। एक तरफ जहां कई जिलों में भारी जलभराव हुआ है, वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक लापरवाही से लोगों को जान भी गंवानी पड़ी है। इसी को लेकर सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है, जिससे यह साफ होता है कि जमीनी स्तर पर स्थिति कितनी गंभीर है।

लापरवाह अधिकारियों पर मंत्री ने दिखाई सख्ती

मंत्री श्रुति चौधरी ने भिवानी में जलभराव की समस्या को लेकर अधिकारियों पर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने एक वीडियो में अधिकारियों से सीधे सवाल किया कि यह किसकी जिम्मेदारी थी? तय करके बताओ। मंत्री ने कहा कि अधिकारियों को हर साल होने वाली इस समस्या के बारे में पता था, इसके बावजूद उन्होंने नालों की सफाई तक नहीं कराई। इस लापरवाही के कारण आम जनता को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

बारिश से हुई मौतें

बारिश और जलभराव के कारण बिजली के करंट से कई लोगों की जान गई है। सोनीपत में करंट से दुकानदार और उसके हेल्पर की मौत हो गई। वहीं, झज्जर में एक व्यक्ति खेत में टूटे तार को हटाते समय करंट की चपेट में आ गया और गुरुग्राम व फरीदाबाद में भी इसी तरह की घटनाओं में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इन दुखद घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

20 मीटर लंबी चारदीवारी गिरी

गुरुग्राम में लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रायसिना रेजिडेंसी की 20 मीटर लंबी चारदीवारी गिर गई, जिसका कारण पास में चल रहा अवैध निर्माण और खुदाई बताया जा रहा है। इस घटना ने रेजिडेंसी के निवासियों की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है। वहीं, फरीदाबाद में भी तेज बारिश के कारण एक पुराना पेड़ गिर गया, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

आगे ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए भी बारिश की संभावना जताई है, 11 और 12 अगस्त को हरियाणा के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, 13 अगस्त को पंचकूला और यमुनानगर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 

Tags:    

Similar News