Gurugram Underpass: गुरुग्राम के इस चौक पर बनेगा अंडरपास और यू टर्न, आमजन को होगी सहूलियत

Gurugram Underpass: गुरुग्राम में NHAI की ओर से अंडरपास और यू टर्न बनाने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा दूसरी परियोजनाओं पर भी काम किया जाएगा।

Updated On 2025-08-07 09:51:00 IST

गुरुग्राम में अंडरपास और यू-टर्न बनाया जाएगा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Gurugram Underpass: गुरुग्राम में हीरो होंडा चौक से लेकर उमंग भारद्वाज चौक तक मुख्य सड़क में खांडसा गांव में सेक्टर-37 की क्रॉसिंग पर अंडरपास और यू टर्न अंडरपास बनाया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस मुख्य सड़क को बनाने के लिए योजना भी तैयार कर ली है। इसे मंजूरी के लिए सड़क मंत्रालय को भेज दिया गया है। मंजूरी के बाद इस पर काम शुरु कर दिया जाएगा। 3 km लंबी सड़क दिल्ली-जयपुर हाइवे और गुरुग्राम-पटौदी हाइवे को आपस में कनेक्ट करता है। बताया जा रहा है कि इस सड़क पर हर रोज 50 हजार गाड़ियों आवागमन होता है। यह सड़क जर्जर अवस्था में है।   

इस चौक से मुड़ने के लिए  यू टर्न बनेगा

सड़क की हालक खराब होने की वजह से हर रोज सड़क को पार करने में 15 से 20 मिनट का समय लग जाता है। पिछले 3 साल से इस सड़क को बनाने की योजना बनाई जा रही है। बताया जा रहा है कि खांडसा कट पर सेक्टर-10A और मोहम्मदपुर झाड़सा आवागमन करने के लिए 2 लेन का सीधा अंडरपास होना जरुरी है। वहीं दूसरी तरफ हीरो होंडा चौक और उमंग भारद्वाज चौक वापस मुड़ने के लिए यू टर्न अंडरपास बनाया जाएगा।  

200 करोड़ रुपये खर्च होंगे
सेक्टर-37 में सेक्टर-37 की तरफ से आने वाले ड्राइवरों हीरो होंडा चौक की तरफ टर्न होने के लिए अंडरपास बनेगा। इसके अलावा हीरो होंडा चौक की तरफ से आ रहे ड्राइवरों के लिए यू टर्न अंडरपास भी बनेगा। इसे बनाने के लिए 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 

पानी-बिजली लाइन शिफ्ट किया जाएगा

अंडरपास यू टर्न के अलावा 104 करोड़ रुपये से पानी, सीवर की पाइप लाइन और बिजली लाइन और बिजली घर शिफ्ट किया जाएगा। 96 करोड़ रुपये में से 15 करोड़ रुपये 2 अंडरपास बनाने के लिए खर्च किए जाएंगे। शेष पैसों से मुख्य सड़क पर 3-3 लेन की सड़क और 2-2 लेन की सर्विस रोड भी बनाई जाएगी। उमंग भारद्वाज चौक पर हीरो होंडा चौक से सेक्टर-10 की तरफ एक फ्लाईओवर भी बनाया जाएगा।

बरसाती नाला भी बनेगा

HAI की तरफ से योजना को लेकर उमंग भारद्वाज चौक से हीरो होंडा चौक तक बरसाती नाला बनाया जाएगा। इस बरसाती नाले के ऊपर सर्विस रोड बनाने की योजना बनाई गई है। NHAI के प्रबंधक प्रकाश तिवारी का कहना है कि इस मुख्य सड़क को बनाने का काम जल्द शुरु कर दिया जाएगा। 

Tags:    

Similar News