Parking At Metro Station: गुरुग्रामवासियों के लिए गुड न्यूज, इन 2 मेट्रो स्टेशन पर बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग

Parking At Gurugram Metro Station: गुरुग्राम के दो मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा की जाएगी। DMRC ने इसे लेकर HSVP से जमीन की मांग की है। DMRC के इस फैसले से लोगों को पार्किंग की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

Updated On 2025-06-29 07:40:00 IST

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Parking At Gurugram Metro Station: गुरुग्राम के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल गुरुग्राम के लोगों को बहुत जल्द पार्किंग की समस्या से निजात मिल जाएगी। इसे लेकर DMRC (Delhi Metro Rail Corporation) ने HSVP (Haryana Shehri Vikas Pradhikaran) से जमीन की मांग की गई है। बता दें कि गुरुग्राम के दो स्टेशनों गुरु द्रौणाचार्य मेट्रो स्टेशन और इफकौ चौक मेट्रो स्टेशन के पास मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। इसे लेकर DMRC ने HSVP से NOC की मांग की गई है।

बैठक में वैकल्पिक जगह देने का अनुरोध
जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम के दो मुख्य स्टेशनों के पास मल्टीलेवल पार्किंग बन जाने के बाद मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। इसके अलावा इन इलाकों में पार्किंग की समस्या से निजात मिल जाएगी। इसे लेकर कुछ दिन पहले 20 जून को HSVP की एडमिनिस्ट्रेटर के साथ बैठक भी हुई थी।

बैठक में DMRC द्वारा तीन मांगे रखी गई हैं, जिनमें से पार्किंग की मांग को विशेष तौर पर उठाया गया है। बैठक में DMRC की ओर से HSVP से इफकौ चौक मेट्रो स्टेशन के पास 1978 वर्ग मीटर जमीन की मांग रखी गई है। बैठक में कहा गया है कि अगर यह जमीन नहीं मिलेगी तो इसके लिए वैकल्पिक जगह देने का अनुरोध किया गया है, ताकि मल्टीलेवल पार्किंग को बनाया जा सके।

कानूनी समस्या को किया जाएगा दूर
बैठक में गुरु द्रौणाचार्य मेट्रो स्टेशन के लिए 2059 वर्ग मीटर जमीन की मांग रखी गई है। ताकि इस मेट्रो स्टेशन पर भी मल्टीलेवल पार्किंग को बनाया जा सके। इसके अलावा DMRC ने मिलेनियम सिटी सेंटर, इफकौ चौक और गुरु द्रौणाचार्य मेट्रो स्टेशन से जुड़े लाइसेंस एग्रीमेंट के रिकॉर्ड को पूरी तरह मेल कराने की भी अपील की गई है, ताकि कानूनी समस्या को भी दूर किया जा सके। 

Tags:    

Similar News