Gurugram Traffic Police: गुरुग्राम की कंपनियों को ड्यूटी शिफ्ट बदलने का सुझाव, जानें ट्रैफिक पुलिस ने क्यों लिया ऐसा फैसला ?

Gurugram Traffic Police: गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने प्रदेश में हो रही भारी बारिश को देखते हुए मानसून को लेकर खास प्लान बनाया है। योजना के तहत मानसून के दौरान होने वाले मुद्दों को शामिल किया गया है।

Updated On 2025-07-01 14:57:00 IST

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने बनाया मानसून प्लान।

Gurugram Traffic Police: हरियाणा में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। बारी बारिश होने के कारण सड़कों पर जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। जलभराव की वजह से यातायात भी काफी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस मानसून के दौरान जाम से निपटने के लिए खास प्लान बनाया गया है। ट्रैफिक पुलिस की सलाह पर MNC जैसी बड़ी-बड़ी कंपिनयां बारिश के मौसम में अपने कर्मचारियों की ड्यूटी का समय में बदलाव करेगी।

वर्करों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिस की ओर से वर्करों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 9999981800 जारी किया गया है। वर्कर इस नंबर पर 24 घंटे किसी भी वक्त कॉल करके कंपनियां ट्रैफिक से जुड़ी समस्याएं बता सकते हैं। इसके अलावा वर्कर कामकाज का शेड्यूल भी साझा करेंगे, ताकि ट्रैफिक को बेहतर तरीके से संभाला जा सके। इसे लेकर डीसीपी ट्रैफिक डॉक्टर राजेश मोहन और एसीपी सत्यपाल यादव ने बड़ी कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक भी शुरु कर दी है। बैठक में विशेष तौर पर साइबर पार्क की कंपनियों को लेकर फोकस किया गया है।

पिक-एंड-ड्रॉप की व्यवस्था होगी
अधिकारियों का कहना है कि इस फैसले का मकसद मानसून के दौरान बारिश में ट्रैफिक को सुचारू तौर पर चलाना है। डॉक्टर मोहन ने कंपनियों से कर्मचारियों के ड्यूटी समय में बदलाव और पिक-एंड-ड्रॉप की व्यवस्था को व्यवस्थित करने का सुझाव दिया गया है। ताकि सड़कों पर ट्रैफिक की समस्या ना हो। इस फैसले पर कंपनी के अधिकारियों ने सहमति जताई है। इससे वर्कर जलभराव और जाम की समस्या से बचे रहेंगे। दूसरे रास्तों पर भी ट्रैफिक संचालन बेहतर तरीके से हो सकेगा।

पुलिस करेगी गाड़ियों का सर्वे
ऐसा कहा जा रहा है कि पुलिस जयपुर-दिल्ली मार्ग के पास साइबर पार्क की कंपनियों के गाड़ियों का सर्वे करेगी। ताकि गाड़ियों संख्याओं डाटा इकट्ठा करके बारिश के मौसम में ट्रैफिक की स्थिति के हिसाब से ड्यूटी समय में बदलाव किया जाएगा। इसके साथ ही अधिकारियों को कर्मचारियों से वर्क-फ्रॉम-होम कराने की सलाह भी दी गई है। इसके साथ ही दिल्ली-जयपुर मार्ग पर एंबियंस मॉल और आसपास की कंपनियों से भी जाम की समस्या के समाधान के लिए संपर्क किया जाएगा। पार्किंग स्लॉट में भी बदलाव किया जाएगा। भारी बारिश में निजी वाहनों के बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

Tags:    

Similar News