Radhika Yadav: मुझे बुखार था मैं अपने कमरे में...टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या पर मां ने तोड़ी चुप्पी
Radhika Yadav Murder Case: टेनिस प्लेयर राधिका यादव मर्डर केस में मृतका की मां मंजू का बयान सामने आया है।
टेनिस प्लेयर राधिका यादव मर्डर केस।
Radhika Yadav Murder Case: गुरुग्राम में इसी साल 10 जुलाई को इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की उसके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बता दें कि इस मामले में 420 पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जा चुकी है। इस चार्जशीट में चौंकाने वाले कई खुलासे हुए हैं। पुलिस ने राधिका यादव की मां मंजू यादव समेत करीब 33 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। हत्या के बाद मंजू का पहली बार बयान सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में मंजू ने बताया, 'मुझे 10 जुलाई को बुखार था। मैं अपने कमरे में आराम कर रही थी। राधिका रसोई में थी। जब राधिका की हत्या हुई, तब मैं घर पर थी, लेकिन मैंने अपने पति को अपनी बेटी पर गोली चलाते नहीं देखा। मैंने कुकर की सीटी सुनी और फिर एक धमाके के साथ अपनी बेटी की चीख भी सुनी। जब मैं रसोई में गई, तो मेरी बेटी जमीन पर पड़ी थी।'
मंजू ने कहा, 'बेटी को देखकर मैं सुध-बुध खो बैठी और अपने परिवार को बताने के लिए नीचे भागी। उसके बाद मैं ऊपर नहीं गई। मेरे परिवार ने राधिका को अस्पताल पहुंचाया। मेरे पति के पास लाइसेंसी रिवॉल्वर है, लेकिन मैंने उन्हें अपनी बेटी पर गोली चलाते नहीं देखा।'
लोगों के तानों से था परेशान
गुरुग्राम के सेक्टर-57 में 10 जुलाई को 25 वर्षीय राधिका यादव की उसके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। दावा किया जा रहा है कि उसने लोगों के तानों से तंग आकर इस वारदात को अंजाम दिया था। ऐसा कहा जाता है कि लोग उसे ताने देते थे कि उसकी बेटी छोटे कपड़े पहनकर टेनिस खेलती है, जिसकी वजह से उसके खानदान का नाम खराब हो रहा है।
हत्या के दिन हुआ था झगड़ा
आरोपी पिता ने पुलिस को बताया कि उसने तानों से परेशान होकर बेटी राधिका को टेनिस एकेडमी बंद करने के लिए कहा था, लेकिन राधिका ने एकेडमी बंद करने से मना कर दिया था। जिसकी वजह से वह काफी नाराज-परेशान था। आरोपी का कहना है कि लोग उसकी बेटी के चरित्र पर सवाल उठाते थे। चार्जशीट में सामने आया है कि हत्या से 4 दिन पहले बाप-बेटी के बीच एकेडमी बंद करने को लेकर झगड़ा हुआ था।
हत्या से कुछ समय पहले भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। गुस्से में आकर दीपक ने खाना बनाते समय राधिका पर गोलियां चला दीं और उसकी मौत हो गई। दीपक ने पुलिस को यह भी बताया, 'वारदात वाले दिन मैं, मेरी पत्नी मंजू और बेटी राधिका घर पर थे, जबकि बेटा प्रॉपर्टी डीलिंग ऑफिस में था।' बता दें कि हत्या के बाद आरोपी पिता दीपक यादव को पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया था और वारदात में इस्तेमाल रिवॉल्वर भी बरामद की थी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।