Naurangpur Road: गुरुग्राम के नौरंगपुर रोड का होगा 30 करोड़ से निर्माण, इस रूट पर सफर बनेगा आसान

Gurugram Naurangpur Road: गुरुग्राम के नौरंगपुर रोड को GMDA ने फिर से बनाने की योजना बनाई है। योजना को लेकर एस्टीमेट भी तैयार कर लिया गया है।

Updated On 2025-11-06 15:03:00 IST

गुरुग्राम की सड़कें बनेगी मॉडल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Gurugram Naurangpur Road: गुरुग्राम के नौरंगपुर रोड को नए सिरे से बनाने की योजना बनाई गई है। सड़क बन जाने के बाद यात्रियों के लिए तावडू आना-जाना आसान हो जाएगा। मौजूदा समय में सड़क की हालत काफी खराब है, जिसके चलते लोग नौरंगपुर रोड के बजाय बिलासपुर-तावडू रोड से ज्यादा आते-जाते हैं। नौरंगपुर रोड के बन जाने से तावडू की दूरी करीब 10 किलोमीटर कम हो जाएगी।

गुरुग्राम की नौरंगपुर रोड सेक्टर-78 और 80 को विभाजित करती है, इस सड़क की लंबाई ढाई किलोमीटर है। GMDA द्वारा इस सड़क को फिर से बनाने का फैसला लिया गया है। पहले की योजना के तहत सड़क पर 41 करोड़ रुपए खर्च करने का निर्णय था। मौजूदा समय में इस एरिया में यातायात दबाव कम होने के कारण मुख्य सड़क, फुटपाथ और बरसाती नाले के निर्माण की योजना बनाई गई है, जिस पर करीब 30 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इंजीनियरिंग शाखा ने इसका एस्टीमेट तैयार करके GMDA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के सामने भेज दिया है। मंजूरी के बाद इस पर टेंडर की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा।

डंपर की लगती है लंबी लाइन

मौजूदा समय में सड़क पर सेक्टर-78, 79 और 80 में बनी हुई करीब 10 रिहायशी सोसाइटियों का यातायात संचालित होता है। इसके अलावा नौरंगपुर, मानेसर पुलिस लाइन, तावडू से वाहन चालक इस सड़क से होकर गुरुग्राम की तरफ जाते हैं। सुबह और शाम सड़क पर डंपरों की लंबी लाइन देखी जाती है, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या हो जाती है। जीएमडीए के मुख्य अभियंता अरुण धनखड़ के मुताबिक सड़क के निर्माण को लेकर एस्टीमेट भी तैयार कर लिया गया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी की मंजूरी के बाद टेंडर की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News