Wildlife Underpass: गुरुग्राम में वन्यजीव नहीं होंगे हादसे का शिकार, नीदरलैंड की तर्ज पर बनेंगे 6 अंडरपास
Gurugram Wildlife Underpass: गुरुग्राम में जंगली जानवरों के लिए विभाग ने 6 वाइल्डलाइफ अंडरपास बनाने का फैसला लिया है। इसे लेकर वन्य जीव विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी है।
गुरुग्राम में बनेंगे 6 अंडरपास।
Gurugram Wildlife Underpass: गुरुग्राम में जंगली जानवरों की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए वन्यजीव विभाग ने नीदरलैंड की तर्ज पर दिल्ली-जयपुर हाईवे और फरीदाबाद रोड पर 6 अंडरपास बनाने का फैसला लिया है, इन अंडरपास को वाइल्डलाइफ कॉरिडोर भी कहा जाता है। इन अंडरपास की मदद से जंगली जानवर बिन किसी डर के सड़क पार कर सकेंगे, जिससे सड़क हादसों में भी कमी आएगी।
जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ सालों में गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड और दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गाड़ियों की चपेट में आने से कई तेंदुओं की मौत हो गई थी। 2019 से लेकर 2025 तक कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें 26 फरवरी 2019 को गुड़गांव-फरीदाबाद रोड पर 30 सितंबर 2020 को फरीदाबाद रोड पर और हाल ही में 30 अगस्त को गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर एक मादा तेंदुए की मौत की घटनाएं शामिल हैं। ऐसे में वन्यजीव विभाग की ओर से अंडरपासों को बनाने के लिए आमजन से सुझाव मांगे गए हैं।
वन्य जीव अधिकारी ने क्या कहा ?
गुरुग्राम के वन्य जीव अधिकारी RK जांगड़ा के मुताबिक, हाईवे पार करते समय वन्यजीव अक्सर हादसों का शिकार हो जाते हैं।अब विभाग द्वारा चिन्हित जगहों पर सुरक्षित गलियारे बनेंगे। उन्होंने कहा कि वन्यजीव प्रेमियों और संस्थाओं द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर इन अंडरपासों को बनाने का काम शुरू किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि विभाग का यह फैसला जैव विविधता की सुरक्षा में एक जरूरी कदम है।
पानी और भोजन की तलाश में आते हैं जानवर
ऐसा माना गया है कि गुरुग्राम और उसके आसपास के एरिया में तेंदुए, हिरण, नीलगाय और दूसरे जंगली जानवरों का आवागमन ज्यादा है। जो अक्सर भोजन और पानी की तलाश में हाईवे की तरफ जाते हैं। ऐसे में यह अंडरपास इन जानवरों के लिए सुरक्षित गलियारे के तौर पर काम करेंगे।
विभाग की ओर से अभी केवल 6 अंडरपास बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। संभावना है कि जल्द ही सरकार द्वारा इस परियोजना को मंजूरी मिल जाएगी। वन्य जीव अधिकारी RK जांगड़ा का कहना है कि, 'दिल्ली-जयपुर हाईवे और फरीदाबाद रोड पर वन्य जीवों के लिए अंडरपास बनाए जाएंगे। इसको लेकर योजना तैयार की जा रही है।'
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ