Constable Suicide: गुरुग्राम में मंत्री राव नरबीर सिंह की कोठी पर कांस्टेबल ने किया सुसाइड, मचा हड़कंप
Gurugram Security Constable Suicide: गुरुग्राम में मंगलवार को कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह की कोठी पर तैनात कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
गुरुग्राम में कांस्टेबल ने की आत्महत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gurugram Security Constable Suicide: गुरुग्राम में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के सरकारी बंगले पर गार्ड रूम में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली। मामले के बारे में तब पता लगा, जब मंगलवार की सुबह सहकर्मी ने कांस्टेबल को बेहोशी की हालत में पाया। इसके बाद सहकर्मी ने मंत्री और पुलिस को मामले के बारे में बताया। पुलिस मौके पर पहुंची। कांस्टेबल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान 49 साल के कांस्टेबल जगबीर सिंह के तौर पर हुई है। कांस्टेबल जगबीर सिंह झज्जर के सुखपुरा गांव का रहने वाला था। पुलिस का कहना है कि शुरुआती मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
सहकर्मी ने बेसुध हालत में पाया
पुलिस का कहना है कि कांस्टेबल जगबीर सिंह मंत्री की तैनाती राव नरबीर सिंह के बंगले के एंट्री द्वार पर थी। बीती देर रात जब मृतक का सहकर्मी नियमित जांच के लिए गार्ड रूम पहुंचा, तो उसने जगबीर को बेसुध हालत में पाया। सहकर्मी ने तुरंत सीनियर अधिकारियों को बताया। जिसके बाद जगबीर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं लग पाया है। हालांकि इस मामले में पुलिस परिवारवालों और सहकर्मियों से पूछताछ कर रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक जगबीर सिंह सेना से रिटायर्ड थे और लंबे समय से वह कैबिनेट मंत्री राव नरबीर की कोठी पर तैनात थे। ऐसा कहा जा रहा है कि मृतक ने कोई जहरीला पदार्थ खाया है, जिसकी वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई थी। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता लग पाएगा।
SHO ने क्या कहा?
मामले को लेकर सिविल लाइन थाना SHO कृष्ण का कहना है कि उन्हें मंगलवार सुबह 5 बजे मामले के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की गई। इस मामले में अब तक मृतक के परिजन की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। पुलिस का कहना है कि जगबीर क्या किसी मानसिक तनाव या किसी पारिवारिक समस्या को लेकर परेशान थे, इस एंगल से भी जांच की जाएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।