Gurugram Roads: सेक्टर-78 और 80 में सड़क का होगा चौड़ीकरण, ये तैयारी कर रही GMDA

Gurugram Roads: गुरुग्राम के सेक्टर-78 और 80 को जोड़ने के लिए तैयारी की जा रही है। इसके लिए सड़क को चौड़ा करने और आधुनिक बनाने के लिए काम कर रहा है। इस सड़क निर्माण के लिए चौड़ीकरण किया जाएगा।

Updated On 2025-07-31 19:21:00 IST

गुरुग्राम की सड़कें बनेगी मॉडल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Gurugram Roads: गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण सेक्टर-78 और सेक्टर 80 के बीच वाले मेन रोड को चौड़ा करने और आधुनिक बनाने की दिशा में काम कर रहा है। अगले सप्ताह इस सड़क के निर्माण के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सड़क को बनाने के लिए लगभग 42 करोड़ का खर्च आएगा। वर्तमान समय में ये सड़क तीन लेन की है। लेकिन इस सड़क पर जगह-जगह पर लोगों और दुकानदारों ने अतिक्रमण किया है। इसके कारण वाहनों की आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

लगभग 50 हजार लोग रोजाना ले सकेंगे लाभ

बता दें कि इस मेन सड़क से रोजाना 40 से 50 हजार वाहन गुजरते हैं, जो तावडू से नौरंगपुर होते हुए सीधे दिल्ली-जयपुर हाइवे पर पहुंचते हैं। ऐसे में इस सड़क के बनने से रोजाना लगभग 50 हजार लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

सड़क की लंबाई-चौड़ाई

जानकारी के अनुसार, सड़क की कुल लंबाई लगभग 2300 मीटर और चौड़ाई 84 मीटर रहेगी। इसके 44 मीटर हिस्से में तीन-तीन लेन की मुख्य सड़क और दो-दो लेन की सर्विस रोड, फुटपाथ बनाया जाएगा। इसके अलावा बरसाती पानी की निकासी के लिए नाला बनाया जाना भी प्रस्तावित है। बाकी के हिस्से में ग्रीन बेल्ट का निर्माण किया जाएगा। इससे सड़क के दोनों और हरियाली रहेगी।

अगले सप्ताह आमंत्रित किए जाएंगे टेंडर

इस बारे में जीएमडीए की प्रवक्ता नेहा शर्मा ने बताया कि इस मुख्य सड़क निर्माण की डीपीआर तैयार की जा रही है। इस सड़क निर्माण के लिए अगले सप्ताह टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। इसके लिए अनुमानित लागत भी तय कर ली गई है। टेंडर देने के बाद कंपनियों की जांच की जाएगी। इसके बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

Tags:    

Similar News