Bharadwaj Chowk: गुरुग्राम में उमंग भारद्वाज चौक तक सड़क होगी चौड़ी, इन सुविधाओं से होंगी लैस

Gurugram Road: गुरुग्राम में NHAI ने सड़कों को चौड़ा करने का फैसला किया है। इस परियोजना पर करीब 200 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है।

Updated On 2025-08-24 07:40:00 IST

 गुरुग्राम में सड़कें होंगी चौड़ी  (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Gurugram Road: गुरुग्राम में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने बड़ा फैसला लिया है। NHAI ने द्वारा एक परियोजना की शुरूआत की गई है। परियोजना के तहत हीरो होंडा चौक से लेकर उमंग भारद्वाज चौक तक सड़क को चौड़ा किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस परियोजना पर करीब 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

NHAI ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर सड़क के किनारे अवैध निर्माणों को हटाने का काम भी शुरू कर दिया गया है, अवैध निर्माण का इस्तेमाल कर रहे दुकानदारों और निवासियों को नोटिस भी जारी कर दिए गए हैं। स्थानीय लोगों ने इसे लेकर चिंता व्यक्त की है। लेकिन अधिकारियों का कहना है कि नियम के अनुसार काम किया जा रहा है।

हीरो होंडा चौक से लेकर उमंग भारद्वाज चौक पर ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का निर्माण भी प्रस्तावित है। यह रूट शहर के सबसे व्यस्त रास्तों में शामिल है। इस रूट से रोजाना हजारों गाड़ियों का आना-जान लगा रहता है। सड़क चौड़ी हो जाने से गाड़ियों का आना-जाना सुगम हो जाएगा और यात्रियों का समय भी बचेगा।

परियोजना में आधुनिक सुविधाएं शामिल

इस परियोजना में आधुनिक सुविधाएं जैसे फुटपाथ, ड्रेनेज सिस्टम और स्ट्रीट लाइट्स को बनाने का काम भी शामिल है। इस परियोजना से स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी। इसके अलावा गुरुग्राम की आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। मेट्रो के शुरू हो जाने के बाद सार्वजनिक परिवहन को मजबूती मिलेगी। यात्रियों का शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाना आसान हो जाएगा।

Tags:    

Similar News